Move to Jagran APP

Hapur News: शनि मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, हनुमान जी की मूर्ति हो गई चोरी

Hapur Crime News शीतला माता मंदिर में घुसकर शनि देव महाराजभगवान शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया जबकि मंदिर में लगी भगवान हनुमान जी की मूर्ति को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए।

By Jp YadavEdited By: Updated: Sat, 19 Mar 2022 10:14 AM (IST)
Hero Image
Hapur News: शनि मंदिर में मूर्तियों को किया खंडित, हनुमान जी की मूर्ति हो गई चोरी
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर [प्रिंस शर्मा]। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सेहल चौराहे पर शरारती तत्वों ने एक बार फिर से क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। आरोपितों ने शीतला माता मंदिर में घुसकर शनि देव महाराज,भगवान शिव परिवार की मूर्तियों को खंडित कर दिया, जबकि मंदिर में लगी भगवान हनुमान जी की मूर्ति को चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सिंभावली, बहादुरगढ़ और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पहुंच गई। उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई। घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण करते हुए संबंधित थाना प्रभारी को शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करने के आदेश दिए।

मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ निवासी विजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के सेहल चौराहे पर शीतला माता का मंदिर बना हुआ है, जिसमें भगवान शिव परिवार, शनिदेव महाराज और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित थी रोजमर्रा की भांति शुक्रवार सुबह को जब गांव के लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे तो देखा कि मंदिर से हनुमान जी की मूर्ति गायब थी, जबकि शिव परिवार और भगवान शनि देव महाराज की मूर्ति को खंडित किया हुआ था। मूर्तियों को खंडित होने के साथ हनुमान जी की मूर्ति गाया देखकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। ़

मामले की जानकारी बहादुरगढ़ पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिंभावली और गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को भी शांति व्यवस्था बनाने के लिए घटनास्थल पर बुला लिया गया। जिसके बाद घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई ।सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा, सी ओ पवन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों से माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए चोरी की गई हनुमान जी की मूर्ति को शीघ्र से शीघ्र बरामद करने की मांग की। अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बहादुरगढ़ पुलिस को मामले की गहनता से जांच कर शीघ्र ही माहौल खराब करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने के आदेश दिए।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि होली के पर्व पर माहौल खराब करने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में मूर्ति को खंडित किया है। जबकि हनुमान जी की मूर्ति को आरोपित चोरी कर ले गए हैं। विजेंद्र सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। जबकि माहौल खराब करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।