Move to Jagran APP

Hapur Crime: पटाखे फोड़ने के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, फिर ट्रैक्टर से कुचला

हापुर जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरे कृष्णा वाली मढ़ैया गांव में दीपावली की रात पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग पीतम को पीट-पीटकर घायल कर दिया और फिर उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 01 Nov 2024 12:02 PM (IST)
Hero Image
Hapur News: पटाखे फोड़ने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवादादात, हापुड़। हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरे कृष्णा वाली मढैया गांव में बृहस्पतिवार की रात को दीपावली पर्व मनाने के दौरान पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए।

घर के बाहर पटाखा छोड़ने का पीतम ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे पीतम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्वजन ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग पीतम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, शिकायती पत्र के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कर्रवाई की जायेगी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शेर कृष्णा वाली मढ़ैया में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को ट्रैक्टर से भी रौंद दिया। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।