Move to Jagran APP

Hapur Crime: पटाखे फोड़ने के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, फिर ट्रैक्टर से कुचला

हापुर जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरे कृष्णा वाली मढ़ैया गांव में दीपावली की रात पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बुजुर्ग पीतम को पीट-पीटकर घायल कर दिया और फिर उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 01 Nov 2024 12:02 PM (IST)
Hero Image
Hapur News: पटाखे फोड़ने के विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या। फाइल फोटो
जागरण संवादादात, हापुड़। Hapur Crime News Hindi: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के शेरे कृष्णा वाली मढैया गांव में बृहस्पतिवार की रात को दीपावली पर्व मनाने के दौरान पटाखा छोड़ने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए।

बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

घर के बाहर पटाखा छोड़ने का पीतम ने विरोध किया तो दूसरे पक्ष के युवकों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया जिससे पीतम गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको स्वजन ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बुजुर्ग पीतम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई का दिया भरोसा

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, शिकायती पत्र के आधार पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कर्रवाई की जायेगी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव शेर कृष्णा वाली मढ़ैया में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग को ट्रैक्टर से भी रौंद दिया। 

हापुड़ में फेमस पटाखा व्यापारी के ठिकानों पर पड़ा छापा

हापुड़ के एक पटाखा व्यापारी पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी चोरी करने का आरोप लगा है। बता दें पटाखा किंग के नाम से फेमस मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के सामने गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी पर गाजियाबाद की जीएसटी विभाग की एसआईबी (विशेष अनुसंधान शाखा) की टीम ने रेड डाली थी।

इस दौरान यह कार्रवाई कुल 11 घंटों तक चली थी। छापामारी टीम में 20 लोग शामिल थे। आशंका जताई गई है कि उसने छह करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की गई है। यह छापा सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पड़ा था।

हापुड़ में बेकाबू ई-रिक्शा और बाइक में भिड़ंत

वहीं दूसरे मामले में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास अनियंत्रित ई-रिक्शा और एक बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिस कारण से बाइक सवार व्यापारी घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।

 घायल की पहचान नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अहाता उग्रसेन के अमित गोयल के रूप में होने पर पुलिस ने उसके स्वजन को सूचित किया। घटनास्थल से मिले बैग में पांच लाख रुपयों को व्यापारी के स्वजन को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें: हापुड़ में फेमस पटाखा व्यापारी के ठिकानों पर छापेमारी, 6 करोड़ की GST चोरी का आरोप; लैपटॉप गायब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।