Move to Jagran APP

दारोगा ने वर्दी की मर्यादा को किया तार-तार, सरकारी कार्यालय में घुसकर की हद पार; उप-निरीक्षक को क्यों पीटा?

Hapur News उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में उप-निरीक्षक (लिपिक) को दारोगा द्वारा पीटने का मामला प्रकाश में आया है। दारोगा ने सरकारी कार्यालय में जाकर ही लिपिक के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपित ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज भी की। जानिए आखिर दोनों के बीच क्या विवाद है और दारोगा ने कार्यालय में जाकर क्यों मारपीट की।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Published: Fri, 05 Jul 2024 05:47 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 05:47 PM (IST)
यूपी पुलिस के दारोगा ने सरकारी कार्यालय में लिपिक के साथ मारपीट की।

केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एसपी ऑफिस स्थित प्रधान लिपिक शाखा के कार्यालय में घुसकर एक उप-निरीक्षक ने वहां तैनात उप-निरीक्षक (लिपिक) के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। साथ ही दस्तावेजों को क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। शिकायत करने पर हत्या की धमकी दी।

वहीं, इस मामले में उप-निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में उप-निरीक्षक (लिपिक) अरविंद कुमार ने बताया कि वह पुलिस ऑफिस में स्थित प्रधान लिपिक कार्यालय में तैनात है। कार्यालय में तैनात उप-निरीक्षक अरविंद कुमार को उसकी अनुपस्थिति के मामले में अधिकारियों ने निलंबित कर दिया गया था। 28 जून को उसे कार्यमुक्त भी कर दिया गया था।

आरोपित ने पीड़ित के साथ की गाली-गलौज

बताया कि निलंबन का कारण पीड़ित को मानते हुए आरोपित उससे रंजिश मानने लगा। चार जुलाई को पीड़ित कार्यालय में अपनी सीट पर बैठकर सरकारी कार्य कर रहा था। इस दौरान उप-निरीक्षक विकास शर्मा ने उसे कॉल की। कॉल रिसीव करते ही आरोपित ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज करने लगा। आरोपित ने पीड़ित से उसकी रिलीविंग 28 जून की बजाए 30 जून को दिखाने का दबाव बनाया।

यह भी पढ़ें- Ghaziabad News: अवैध कॉलोनी पर गरजा बुलडोजर, बिल्डरों में मची खलबली; ओएसडी ने दी ये सख्त चेतावनी

कार्यालय में आकर भुगत लेने की दी धमकी

इसके बाद आरोपित ने उसे कार्यालय आकर भुगत लेने की धमकी दी। जिसके बाद आरोपित ने कॉल काट दी। कुछ समय बाद आरोपी कार्यालय प्रधान लिपिक शाखा में घुस आया। आरोपित ने कार्यालय में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को बाहर जाने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें- 'तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं होने दूंगा', शादी से 10 दिन पहले दी धमकी; दुल्हन बनने से पहले दहशत में युवती

सरकारी दस्तावेज किए क्षतिग्रस्त

इसके बाद आरोपित ने गाली-गलौज कर सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त कर दिए। सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद पीड़ित को हत्या की धमकी देकर वहां से फरार हो गया। इसके बाद आरोपित ने कई बार फोन कॉल पर पीड़ित को हत्या की धमकी दी।

भय के माहौल में जीने को मजबूर है पीड़ित

इसके बाद से पीड़ित भय के माहौल में जीने को मजबूर है। मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामले में आरोपित उप-निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.