Move to Jagran APP

Kartik Purnima Snan: अमरोहा-हापुड़ में जाम से बचने के लिए 12 नवंबर से रूट डायवर्जन, ब्रजघाट में गंगा स्नान करने पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु

कार्तिक मेले में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए हापुड़ और अमरोहा जिला प्रशासन ने मिलकर योजना तैयार की है। 12 नवंबर की रात से रूट डायवर्जन किया जाएगा। दिल्ली से मुरादाबाद और मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं। गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।

By Dhrub Sharma Edited By: Geetarjun Updated: Thu, 07 Nov 2024 12:22 AM (IST)
Hero Image
जाम से बचने के लिए 12 नवंबर की रात से हाईवे पर होगा रुट डायवर्जन।
जागरण संवाददाता, ब्रजघाट/हापुड़। कार्तिक मेले पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बुधवार को हापुड़ व अमरोहा के अधिकारियों ने बैठक कर योजना तैयार की। इसमें गंगानगरी को कार्तिक मेले पर लगने वाले जाम को रोका जा सके। इसके लिए दोनों जिलों के प्रशासन ने 12 नवंबर की रात्रि से रुट डायर्वजन करने का निर्णय लिया है।

वहीं जिले के अधिकारियों ने गंगा मेला स्थल पर पहुंचकर मेले की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को समय बद्व तरीके से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

लाखों श्रद्धालु आते हैं स्नान करने

शहरी मेले में आगामी दिनों में छठ पर्व, गोपाष्टमी, आंवला नवमी, देवोत्थान एकादशी, दीपदान चतुर्दशी और कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इस दौरान हाईवे सहित लिंक मार्गो पर भीषण जाम लग जाता है। इससे लोगों को कई घंटे तक जाम के झाम में जूझना पड़ता है।

जाम की समस्या निपटना होगा

इसी समस्या को हल करने के लिए बुधवार को दोनों जिले के डीएम और एसपी ने ब्रजघाट स्थित गेस्ट हाउस पर जाम से निपटने की समीक्षा की। वहीं, डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि दोनों जिलों की पुलिस को आपस में सामंजस्य बैठाकर जाम के झाम की समस्या से निपटना होगा। कई बार आपस में सामंजस्य बिगड़ने पर जाम के हालत बन जाते हैं।

किसी भी दशा में न लगे जाम

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने कहा कि मेले पर किसी भी दशा में हाईवे पर जाम नहीं लगना चाहिए, अगर मेले पर किसी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले से पहले 12 नवंबर की रात्रि से रुट डायवर्जन लागू कर दिया जाएगा। किसी भी दशा में हाईवे पर भारी वाहन नहीं निकलने दिए जाएंगे।

दिल्ली-मुरादाबाद के बीच प्लान होगा लागू

दिल्ली से मुरादाबाद व मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों के लिए प्लान लागू कर दिया जाएगा। इससे गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैठक के बाद जिले के अधिकारी डीएम और एसपी ने ब्रजघाट स्थित गंगा तट तैयारियों का मुआयना किया।

अधिकारियों ने बैरिकेडिंग की स्थिति का जायजा लिया। नगर पालिका ईओ को समय से तैयारी पूरी करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शहरी मेले में बैरिकेडिंग, पार्किंग, लाइट और सफाई व्यवस्था संबंधी सभी तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए।

श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इस मौके एडीएम संदीप कुमार, सीडीओ हिमांशु गौतम, एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ वरुण मिश्रा, इंस्पेक्टर नीरज कुमार, अधिशासी अधिकारी मुक्ता सिंह सहित अमरोहा के जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।