Move to Jagran APP

Hapur Accident: रोटावेटर की चपेट में आकर कटी बाइक सवार दो युवकों की टांग, हालत गंभीर

धौलाना-मसूरी मार्ग स्थित गांव ककराना के पास सोमवार युवक अनियंत्रित ट्रैक्टर-रोटावेटर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की एक-एक टांग कट गई। युवकों को लहूलुहान होता देखकर ग्रामीणों मे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाlना में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और मामले की छानबीन की। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

By Kesav TyagiEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 27 Nov 2023 11:53 AM (IST)
Hero Image
Hapur Accident: रोटावेटर की चपेट में आकर कटी बाइक सवार दो युवकों की टांग, हालत गंभीर
संवाद सहयोगी, धौलाना। थाना धौलाना के धौलाना-मसूरी मार्ग स्थित गांव ककराना के पास सोमवार सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर में जुड़े रोटावेटर की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की एक-एक टांग कट गई।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर के शिवम और भूपेश गालंद में स्थित एक सिगरेट फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। सोमवार सुबह दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर धौलाना-मसूरी मार्ग से होते हुए फैक्ट्री जा रहे थे।

गांव ककराना में पेट्रोल पंप के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान ट्रैक्टर में जुड़े रोटावेटर की चपेट में आने से दोनों युवकों की एक-एक टांग कट गई।

युवकों को लहूलुहान होता देखकर ग्रामीणों मे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाlना में भर्ती कराया। सूचना के बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई और मामले की छानबीन की। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर मौके फरार हो गया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।