Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Lok Sabha Elections: प्रत्याशी किस पर कितना खर्चा कर सकता? रेट लिस्ट जारी; फूलमाला की भी कीमत तय

चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री का रेट भी निर्धारित कर दिया है। प्रचार वाहनों के लिए भी सीट अनुसार दाम तय किए गए हैं। टी-शर्ट प्रिंट सहित 280 रुपये पंपलेट्स एक रुपये गुब्बारे छह रुपये गिलास दो रुपये कूड़ेदान 30 रुपये गोल मेज मय कवर 25 रुपये स्टील कुर्सी बिना कवर 12 रुपये एसी कूलर मूवेवल 450 रुपये वाल पंखे 100 रुपये के दाम निर्धारित किए गए हैं।

By Shubham Goel Edited By: Shyamji Tiwari Updated: Tue, 09 Apr 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
प्रत्याशी किस पर कितना खर्चा कर सकता

जागरण संवाददाता, हापुड़। लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रचार में खर्च होने वाली सामग्री का रेट भी निर्धारित कर दिया है। यहां तक कि प्रचार वाहनों के लिए भी सीट अनुसार, दाम निर्धारित कर दिए गए हैं।

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव में फूलमाला छोटी 15 रुपये, फूलमाला बड़ी 25 रुपये, बुक्का 15 पीस 300 रुपये, बुक्का 30 पीस 850 रुपये, बुक्का 50 पीस गुलाब 1000 रुपये, बुक्का 75 पीस 2200 रुपये, गुलाब की डंडी 20 रुपये, पटका मीडियम क्वालिटी 14 रुपये, पटका बेस्ट क्वालिटी 45 रुपये, फ्लैग मीडियम 35 रुपये, फ्लैग स्माल मीडियम 15 रुपये, बैज 15 रुपये तय किए गए हैं।

पंपलेट्स की कीमत तय

इसके अलावा टी-शर्ट प्रिंट सहित 280 रुपये, पंपलेट्स एक रुपये, गुब्बारे छह रुपये, गिलास दो रुपये, कूड़ेदान 30 रुपये, गोल मेज मय कवर 25 रुपये, स्टील कुर्सी बिना कवर 12 रुपये, एसी कूलर मूवेवल 450 रुपये, वाल पंखे 100 रुपये के दाम निर्धारित किए गए हैं। यह सभी सामान प्रतिनग के आधार पर मिलेंगे।

इसके अलावा फूल की खुली पत्तियां 150 रुपये प्रति किलोग्राम, फ्लैक्स होर्डिंग 6000 रुपये प्रति यूनिट, फ्लैक्स बैनर आठ रुपये प्रति वर्ग फीट, मयूर जग पानी 35 रुपये 15 लीटर के, दयाल रीजेंसी 25000 रुपये प्रतिदिन, होटल टूनाइट 15000 रुपये प्रतिदिन, होटल टूनाइट कमरा किराया 2500 रुपये प्रतिदिन, ड्रोन कैमरा 6000 रुपये प्रतिनग प्रतिदिन और भवन किराया व चुनाव कार्यालय का किराया आठ रुपये प्रतिवर्ग फीट प्रतिमाह के अनुसार चुनाव खर्चे में जोड़ा जाएगा।

बसें सीट क्षमता के आधार पर

  • 15 से 25 सीटर 1697 रुपये दैनिक तथा तेल और ईंधन
  • 25 से 34 सीटर 1912 रुपये दैनिक तथा तेल और ईंधन
  • 35 से 40 सीटर 2139 रुपये दैनिक तथा तेल और ईंधन
  • 41 से 45 सीटर 2213 रुपये दैनिक तथा तेल और ईंधन
  • 46 सीटर व उससे अधिक 2510 रुपये दैनिक तथा तेल और ईंधन

नोट - चालक को छोड़कर गाड़ी का प्रकार शामिल है। साथ ही निर्धारित किराया भाड़े की दरें दैनिक तथा तेल और ईंधन है।

यह भी पढ़ें- 'हाईकोर्ट के फैसले से AAP का अहंकार चकनाचूर हुआ', केजरीवाल की याचिका खारिज होने पर सुधांशु त्रिवेदी का हमला

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर