Hapur Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे से लटका मिला शव; ससुरालवालों पर दहेज का मामला दर्ज
Hapur Crime हापुड़ के पिलखुवा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत की खबर सामने आई है। देर रात महिला का शव इसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। मृतका के मायके वालों ने दहेज को लेकर हत्या का मामला दर्ज करवाया है।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Mon, 28 Nov 2022 04:03 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। हापुड़ के पिलखुवा थाना अंतर्गत मोहल्ला छिद्दापुरी में रविवार की रात लगभग दो बजे एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसी के कमरे में पंखे से लटका था। ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा और प्रदर्शन किया। इसके बाद मृतका के पिता की तहरीर पर दहेज हत्या में मामला दर्ज किया गया। पति और ससुर को हिरासत में है।
गांव आलमपुर की रहने वाली अंजना (23 वर्षीय) की शादी 20 मई 2021 को मोहल्ला छिद्दापुरी के रहने वाले राहुल तोमर के साथ हुई थी। दो माह पहले अंजना ने एक बच्ची को जन्म दिया था। मृतका के पिता प्रेमपाल सिंह की तरफ से थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि शादी में 15 लाख से अधिक खर्च किए थे। इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे।ससुराल के लोग आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट करते थे। बच्ची होने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों के अत्याचार बढ़ गए थे और पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रुपयों की मांग के चलते विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया था। 26 नवंबर को पति राहुल मायके आलमपुर में आया और दोबारा मारपीट न करने की बात कहकर विवाहिता को छिद्दापुरी ले गया।
मृतका के पिता का कहना है कि उन्हें एक व्यक्ति ने सोमवार की सुबह फोन से सूचना दी कि अंजना को फांसी देकर मार दिया गया है। इसके चलते वह अस्पताल में पहुंचे। जहां से पता चला कि शव को हापुड़ मोर्चरी में भेज दिया गया है। दूसरी ओर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता ने स्वयं साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाई थी।थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति राहुल तोमर, ससुर महेंद्र, सास प्रभा, ननद ललिता और जेठ विक्रम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पति और ससुर को पकड़ लिया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने की भनक पाकर अन्य नामजद फरार हो गए है। जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।