Hapur Factory Fire: परचून के गोदाम में भयंकर आग, लाखों का सामान जलकर राख; देखें VIDEO
Hapur Fire हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में एक परचून के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम आग बुझाने में जुटी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ हालांकि ऑयल फैक्ट्री के मालिक का लाखों का नुकसान हुआ है।
जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ छावनी के वार्ड नंबर सात में स्थित एक रिफाइंड के गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के वार्ड संख्या सात में कपिल सिंहल का परचून रिफाइंड ऑयल का गोदाम है। शनिवार सुबह को अचानक गोदाम से धुआं निकलता कुछ लोगों ने देखा। सूचना मिलते ही गोदाम स्वामी भी मौके पर पहुंचा तो देखा कि आग बेकाबू हो चुकी है।
लोगों में इस बात को लेकर फैली दहशत
इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए अग्निशमन केंद्र पर सूचना दी गई। आबादी होने के कारण लोगों में डर फैल गया कि आग आसपास के मकानों में न फैल जाए।Hapur Fire: परचून के गोदाम में भयंकर आग, फायर बिग्रेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी#hapurfire pic.twitter.com/9elPxUhDqc
— मोनू कुमार (@monu_kumar22) November 9, 2024
सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
दूसरे ट्रक से जा भिड़ा गैस सिलेंडर से लदा Truck
हापुड़ जिले के तहत आने वाले थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित बछलौता फ्लाईओवर पर बीते शनिवार को गलत दिशा में आ रहे ट्रक से रसोई गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। दुर्घटना में दोनों ट्रक के पलटने से गैस सिलेंडर हाईवे पर फैल गया।इसी दौरान दूर गिरे एक गैस सिलेंडर में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर गैस सिलेंडरों को हाईवे से हटवा दिया। क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।