कई ट्रेनें रहीं घंटों लेट, यात्री परेशान
जागरण संवाददाता, हापुड़ दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर स्थित शाजहांपुर के पास जर्जर रेल लाइन
By JagranEdited By: Updated: Sat, 21 Apr 2018 05:59 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हापुड़
दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग पर स्थित शाजहांपुर के पास जर्जर रेल लाइन को बदलने के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। इस ब्लॉक के चलते लखनऊ से दिल्ली की ओर आने वाली एक दर्जन से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंचीं। इसके अलावा दिल्ली से मुरादाबाद की तरफ जाने वाली ट्रेनें भी विलंब से आईं। ऐसे में हापुड़ स्टेशन से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों की परेशानी का असर प्लेटफार्म पर साफ दिखाई दिया। जहां यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने के लिए घंटों बैठना पड़ा। इस मेगा ब्लॉक के चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया। शाहजहांपुर के पास रेलवे द्वारा इन दिनों जर्जर रेल लाइन को बदलने के स्थान पर नई पटरियों को बिछाने का काम किया जा रहा है। शनिवार और रविवार को होने वाले इस काम के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया। लखनऊ से वाया मुरादाबाद के रास्ते दिल्ली जाने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से पहुंची। ट्रेनों के देरी से आने के कारण हापुड़ स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म पर घंटों बैठकर इंतजार करने पर मजबूर होना पड़ा। जबकि पूछताछ काउंटर पर भी यात्री बार-बार ट्रेनों के बारे में जानकारी लेते हुए दिखाई दिए। ये ट्रेनें पहुंचीं लेट
वाराणसी से चलकर नई दिल्ली की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 05:43 घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटा, आनंद विहार से कामाख्या की ओर जाने वाली स्पेशल 09:46 घंटे, इलाहाबाद से चलकर सहारनपुर की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस 03:20 घंटे, मेरठ से लखनऊ की ओर जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस 05:31 घंटे, बरेली से भुज की ओर जाने वाली आला-हजरत एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, रक्सौल से चलकर दिल्ली की ओर जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 05:22 घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा मालदा टाउन से आनंद विहार की ओर जाने वाली स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटा दस मिनट की देरी से पहुंची। नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटा 14 मिनट की देरी से पहुंची। अवध-असम एक्सप्रेस को बीच में रोका : मेगा ब्लॉक के चलते लालगढ़ से डिब्रूगढ़ की ओर जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही करीब डेढ़ घंटा तक रोका गया। इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को डेढ़ घंटे तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मेगा ब्लॉक की जानकारी नहीं थी। बहुत ही जरूरी काम से दिल्ली की ओर जाना था, ट्रेनें लेट आने के कारण अब बस से जाना पड़ेगा।
-प्रदीप स्वामी, यात्री। सर्दी के मौसम में ट्रेनों का देरी से आना लाजमी है, लेकिन भीषण गर्मी के मौसम में भी ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। -पुलकित त्यागी, यात्री। जर्जर पटरियों को बदलने के लिए रेलवे अधिकारियों को पहले से ही काम शुरू करना चाहिए था। ताकि यात्रियों को इस परेशानी का पता रहता, लेकिन रेलवे यात्रियों को बिना सूचना दिए ही ब्लॉक ले लेता है। -मनीष मेहता, यात्री। आए दिन ट्रेनें देरी से संचालित हो रही हैं। ऐसे में यात्री को बेहद ही परेशानी होती है।
-सौरभ, यात्री। शाहजहांपुर में मेगा ब्लॉक के चलते शनिवार को काफी ट्रेनें देरी से संचालित की गई। जर्जर पटरियों के बदलने के बाद ट्रेनों का समय बेहतर होगा और यातायात भी प्रभावित नहीं हो पाएगा। -एके ¨सघल, मंडल रेल प्रबंधक।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।