Ganga Dussehra 2024: गंगा दशहरा पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद
ज्येष्ठ माह में गंगा दशहरा का मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और दान करने से जातक को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। गंगानगरी ब्रजघाट में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान भक्त जय गंगा मैया का नारा लगाते हुए दिखे। वहीं इस दौरान पुलिस की सुरक्षा-व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। गंगानगरी ब्रजघाट में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बैठकर पूजा-अर्चना भी की और बच्चों का मुंडन भी कराया। वहीं ढोल ताशों के बीच महिला श्रद्धालुओं ने कुआं पूजन भी किया।