Move to Jagran APP

हापुड़ में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कार होर्डिंग पोल से टकराई, मां-बेटे की मौत; पिता घायल

गढ़मुक्तेश्वर सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव खुडलिया के निकट दिल्ली लखनऊ हाईवे पर तेज गति से जा रही ब्रेजा कार होर्डिंग पोल से टकरा गई। इस हादसे में मुरादाबाद के एमडीए कॉलोनी में रहने वाले दयाचंद गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि उनके बेटे दीपक और पत्नी मीना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Sun, 09 Jul 2023 12:19 PM (IST)
Hero Image
Hapur Road Accident: सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता घायल
हापुड़, संवाद सहयोगी। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर खुडलिया के निकट मुरादाबाद की ओर से दिल्ली की ओर जा रही कार अचानक संतुलन बिगड़ने से हाईवे किनारे खड़े होर्डिंग पोल से टकरा गई। हादसे में कार सवार मां बेटे की मौत हो गई ,जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पुलिस में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग की एंबुलेंस ने घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।

मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत एमडी कालोनी में रहने वाले बैंक के रिटायर मैनेजर दयाचंद अपनी पत्नी मीना और पुत्र दीपक के साथ अपनी बहन के घर दिल्ली के लिए जा रहे थे ।

गाड़ी को उनका पुत्र दीपक चला रहा था । जैसे ही गाड़ी सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर खुडलिया के निकट दिल्ली लखनऊ हाईवे में पहुंची तो तेज वर्षा के दौरान दीपक अपना संतुलन खो बैठा और उनकी कार हाईवे किनारे खड़े होर्डिंग पोल से टकरा गई । जिससे कार में सवार दीपक और उसकी मां मीना की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि दयाचंद गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची सिंभावली पुलिस ने नेशनल हाईवे की एंबुलेंस के माध्यम से घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि हादसे में मां बेटे के मौत के होने की पुष्टि हुई है ।जबकि पिता का उपचार चल रहा है ।

मृतक के स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अनियंत्रित कैंटर की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाई घायल

उधर, हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बझैड़ा कला के खालिद व फिरोज चचेरे भाई हैं। रविवार को खालिद के भाई का निकाह होना है।

शनिवार को दोनों चचेरे भाई निकाह के लिए शेरवानी खरीदने के लिए बाइक पर सवार होकर हापुड़ आ रहे थे। नगर के बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। चालक ने कैंटर दोनों के ऊपर चढ़ा दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।