भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर युवक घायल, चल रहा इलाज; परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
Hapur News शहर के न्यू राजेंद्र नगर इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण मकान के ऊपर की मंजिल पर बने कमरे की छत भरभराकर अचानक गिर गई। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। आस-पड़ोस के लोगों ने पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर अभी उसका इलाज चल रहा है। लोगों की मांग है कि प्रशासन पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा दे।
केशव त्यागी, हापुड़। तेज बरसात के चलते बुधवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के न्यू राजेंद्र नगर में एक मकान की छत भरभराकर गिर गई। इस दौरान कमरे में सो रहा युवक मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को मलबे से निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। लोगों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
पुलिस ने घटना को लेकर दी ये जानकारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह (Hapur Police) ने बताया कि मोहल्ला न्यू राजेंद्र नगर के आनंद शर्मा अपनी पत्नी प्रेम लक्ष्मी शर्मा व बड़े भाई के पुत्र प्रवीण शर्मा के साथ रहते हैं। आनंद शर्मा तेल मिल में नौकरी करते हैं। प्रवीन शर्मा अविवाहित और मजदूरी कर परिवार चलाने में आनंद शर्मा का सहयोग करता है।बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे प्रेम लक्ष्मी शर्मा और आनंद शर्मा नीचे के कमरे में बैठकर खाना खा रहे थे। प्रवीन शर्मा मकान की छत पर बने एक कमरे में सो रहा था। मूसलाधार बरसात के कारण मकान के ऊपर की मंजिल पर बने कमरे की छत भरभराकर गिर गई।
आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे, युवक को निकाला बाहर
इस दौरान मलबे में दबकर प्रवीन शर्मा घायल हो गया। उधर, जान बचाने के लिए दंपती मकान से बाहर आ गए। मदद के लिए दंपती ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। आनन-फानन में लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे प्रवीण को बाहर निकाला।इसके बाद स्वजन व लोग प्रवीन को अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद स्थानीय चिकित्सकों ने उसे मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जहां उसका उपचार जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: समुदाय विशेष के युवकों ने कांवड़ियों पर पहले थूका फिर फेंका गंदा पानी, बरपा हंगामा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।