Nikay Chunav: अध्यक्ष पद के चुनाव से बाहर हुई सपा, सुनीता ने वापस लिया नाम; 7 प्रत्याशी होंगे आमने-सामने
हापुड़ में नगर निकाय चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया भी बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। हापुड़ नगर पालिकाध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी सुनीता आजाद ने अपना नाम वापिस लिया है। इस पद के लिए सात प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे
By Edited By: Shyamji TiwariUpdated: Thu, 27 Apr 2023 07:50 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। नगर निकाय चुनाव को लेकर नाम वापसी की प्रक्रिया भी बृहस्पतिवार को संपन्न हो गई। हापुड़ नगर पालिकाध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी सुनीता आजाद ने अपना नाम वापिस लिया है। इसके बाद अब इस पद के लिए सात प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में आमने सामने होंगे, जबकि नगर पालिका के सदस्य पद के लिए सात प्रत्याशियों ने चुनाव से नाम वापिस ले लिया है। अब शुक्रवार को निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।
हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र में कुल 41 वार्ड आते हैं। नगर पालिकाध्यक्ष और वार्डों के सभासद पदों पर चुनाव के लिए 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चली थी। इस प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए कुल आठ और सभासद पद के लिए कुल 247 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद 25 अप्रैल को पर्चों की जांच की गई। जांच में सभी के नामांकन पत्र सही पाए गए।
उसके बाद बृहस्पतिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने वाले प्रत्याशियों को चुनाव से नाम वापिस लेने का मौका दिया गया। एसएसवी इंटर कालेज में यह प्रक्रिया बृहस्पतिवार को भी सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चालू रही। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब अध्यक्ष पद पर सात प्रत्याशी और वार्डों के सभासद पदों के लिए 239 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतरेंगे। अब 11 मई को चुनाव के बाद इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 13 मई को पता चलेगा।
एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि नाम वापसी तक की सभी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो चुकी है। अब शुक्रवार को चुनाव चिह्न आवंटित होंगे। बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जबकि, दस सभासद पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। अध्यक्ष पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है। जबकि, सभासद पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपने नाम को वापिस ले लिया है। अब सभासद पद के लिए 25 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।हापुड़ नपा अध्यक्ष पद के लिए यह होंगी उम्मीदवार
- पुष्पा (बसपा)
- पूजा (आसपा)
- अर्चना (भारतीय जनता दल)
- राकेश्वरी (निर्दलीय)
- मानवी (कांग्रेस)
- डाक्टर सोमती केन (भाजपा)
- सुशीला रानी (निर्दलीय)
बाबूगढ़ नपं अध्यक्ष पद के लिए यह होंगी उम्मीदवार --
- अंजली आजाद (बसपा)
- मुन्नी देवी (भाजपा)
- सुधा (निर्दलीय)