Hapur Crime: हरोड़ा के पास नहर में पशु के अवशेष मिलने से हड़कंप, हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पूरी तरह गोकशी बंद नहीं है। कुछ लोग ने गौकशी कर अवशेषों को पानी में बहाने के चक्कर में नहर में डाल दिया है। नहर का पानी कम होने पर कुत्तों ने इनको खींचना शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
संवाद सहयोगी, सिंभावली। बुधवार की सुबह अनूपशहर गंग नहर में पशु के अवशेष मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव हरोड़ा के पास नहर में एक प्लास्टिक के थैले में पशु के अवशेष पड़ थे। हिंदू संगठन के लोगों ने पुलिस को गोवंश के अवशेष होने की सूचना दी। जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनंन-फानन में मौके पर पहुंच गई।जांच के बाद अवशेषों को गड्ढे में दबा दिया है।
हिंदू संगठन ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठन के लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में पूरी तरह गोकशी बंद नहीं है। कुछ लोग ने गौकशी कर अवशेषों को पानी में बहाने के चक्कर में नहर में डाल दिया है। नहर का पानी कम होने पर कुत्तों ने इनको खींचना शुरू कर दिया। हिंदू संगठन के लोगों ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि क्षेत्र में कोई भी गोकशी की घटना नहीं हुई है। संभवत किसी ने मृत पशु को नहर में डाल दिया है।उसी के अवशेष हैं।अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की विशेष नजर है। यदि किसी ने सीएए और आगामी चुनाव तक माहौल बिगड़ने का प्रयास किया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।