Move to Jagran APP

Hapur Crime: नया आशिक मिलते ही गर्लफ्रेंड ने पुराने प्रेमी का किया काम तमाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Hapur Crime हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के पास 29 सितंबर को पुलिस को एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। युवती ने अपने नए प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी।

By Kesav TyagiEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Tue, 04 Oct 2022 04:23 PM (IST)
Hero Image
युवक की हत्या मामले में पुलिस ने एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया
हापुड़, जागरण संवाददाता। Hapur Crime: हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के पास 29 सितंबर को मेरठ-बुलंदशहर हाईवे (Meerut-Bulandshahar Highway) किनारे खेत में मिले युवक के शव मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक युवती मृतक की प्रेमिका थी। नया आशिक मिलते ही युवती ने अपने पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। इस वारदात को अंजाम देने में नए प्रेमी और उसके एक साथी ने युवती का साथ दिया था। 

कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर रेता गला

हापुड़ के एसपी दीपक भूकर (Hapur SP) ने बताया कि हत्या में शामिल युवक की प्रेमिका समेत तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। प्रेमिका ने नए प्रेमी के साथ मिलकर युवक की हत्या का षड्यंत्र रचा था। हत्या को अंजाम देने के लिए पहले कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवक को पिलाया था। बेहोश होने पर तीनों ने उसका गला रेत डाला और शव को फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपितों के पास से चाकू, कार, चार मोबाइल फोन, मृतक के हाथ का कड़ा और ब्लूटुथ बरामद किया है।

काल डिटेल से हुआ हत्या का खुलासा

पुलिस ने बताया कि 29 सितंबर को गांव धनौरा के पास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे किनारे एक बाजरे के खेत में 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त जिला बिजनौर के थाना नूरपुर के गांव दरियापुर के रहने वाले ऋषिपाल के रुप में हुई थी। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना देहात प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने ऋषिपाल के मोबाइल नंबर की काल डिटेल खंगाली। जिसके बाद पुलिस ने कुछ मोबाइल नंबर चिह्नित कर हत्यारोपितों की तलाश शुरू की।

पुराने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए की हत्या

इसके बाद पुलिस के शक की सुईं जिला बिजनौर के थाना चांदपुर के मोहल्ला मुफ्ती सराय के रहने वाले मोहम्मद शोएब, तारिक अंसारी और गांव वास्टा की रहने वाली ज्योति पर रूक गई। पुलिस ने शोएब और ज्योति को जिला बिजनौर के चांदपुर और तारिक को जिला गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-70 से पकड़ा और पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पता चला कि ज्योति और ऋषिपाल पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम-प्रसंग चलता आ रहा था। इस दौरान ज्योति शोऐब के संपर्क में आई। दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। ऋषिपाल को रास्ते से हटाने के लिए ज्योति ने उसकी हत्या का षड्यंत्र रच डला।

यह भी पढ़ें- Ravan Dahan 2022: दिल्ली-NCR में खास होगी इन जगहों पर रावण दहन, फिल्मी सितारे भी करेंगे शिरकत

रेलवे स्टेशन पर बुलाकर की हत्या

एसपी ने बताया कि ऋषिपाल की हत्या की साजिश में शोब ने अपने दोस्त तारिक को भी शामिल किया। इसके बाद 28 सितंबर को ज्योति ने फोन कर ऋषिपाल को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुलाया। यहां तीनों ने धोखे से ऋषिपाल की कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही ऋषिपाल बेहोश हो गया। तीनों उसे कार में लेकर थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर गांव धनौरा कट के पास लेकर पहुंचे। फिर तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से ऋषिपाल का गला रेत डाला और उसके शव को खेत में फेंककर फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें- Noida Crime: पुलिस मुठभेड़ में 'चीता' को लगी गोली, लूट की बड़ी साजिश नाकाम, जानें क्या है पूरा मामला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।