Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर ताबड़तोड़ दबिश, पूरे गांव में मची अफरातफरी

    हापुड़ के बदरखा गांव में हथियारों के साथ रील्स बनने से गलत संदेश जा रहा था। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश दी जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। हथियारों के साथ रील्स बनाने वालों के परिवार को चेतावनी दी गई। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और गैरकानूनी काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    By Dhrub Sharma Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:03 PM (IST)
    Hero Image
    बदरखा गांव में हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश दी गई। जागरण

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ के बदरखा गांव में पिछले कुछ दिनों से कई तरह के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं। इसमें कुछ युवक हथियारों के साथ भी रील्स बना रहे हैं। इसको लेकर क्षेत्र में गलत संदेश जा रहा हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ कोतवाली क्षेत्र के बदरखा गांव में रविवार की देर शाम भारी पुलिस के साथ कई घरों में एक साथ दबिश दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के नेतृत्व में पहुंचे भारी पुलिस बल ने हिस्ट्रीशीटर बदमाशाें के घरों पर दबिश दी। इसको देख गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया।

    इसके बाद पिछले दिनों हथियारों के साथ रील्स बनाने वाले युवकों पर दबिश देकर उनके परिवार के लोगों को सख्त चेतावनी दी गई। इसके बाद पुलिस ने गांव में पैदल गश्त की और कानून तोड़ने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: बुलेट से किए खतरनाक स्टंट, तेज पटाखे की आवाज सुन लोगों में मचा हड़कंप

    कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है। यदि कोई भी व्यक्ति गलत अफवाह अथवा गैर कानून कार्य करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।