Move to Jagran APP

Hapur: मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली, दो साथी भी गिरफ्तार

पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Sun, 04 Oct 2020 01:55 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में मुठभेड़ के बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार
हापुड़ [केशव त्यागी]। थाना बाबूगढ़, बहादुरगढ़ पुलिस व एसओजी द्वितीय की टीम ने शनिवार रात गांव बछलौता नहर पुल के पास जंगलों में मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश व उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों ने बाइक व तीन तमंचे व मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एसपी संजीव सुमन ने बताया कि जनपद वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जनपद में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार रात थाना बाबूगढ़ प्रभारी सोमवीर सिंह, थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार व एसओजी द्वितीय टीम प्रभारी रविरत्न टीमों के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई कैंटर चोरी की वारदात में वांछित 25 हजार का इनामी बदमाश अपने दो साथी बदमाशों के साथ बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गांव बछलौता की तरफ आ रहे हैं। इसपर पुलिस टीमों ने गांव बछलौता नहर पटरी के पास बेरीकेटिंग कर सख्ती के साथ चेकिंग शुरू कर दी।

इस दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश उत्तराखंड़ के जनपद उधमसिंह नगर थाना कुंड़ा क्षेत्र के सरवरखेड़ा निवासी फारूख घायल हो गया। इसके अलावा पुलिस ने जनपद उधमसिंह नगर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी आजम व जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी नाबिया को भी गिरफ्तार किया है।

मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाशों के खिलाफ विभिन्न प्रदेशों के जनपदों के थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। बदमाशों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।