Lok Sabha Elections 2024: INDI गठबंधन क्यों छोड़ा? सवाल का RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने दिया ये जवाब
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन (I. N. D. I. A.) से अलग होने वजह के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थे। जयंत चौधरी ने कहा कि जब लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा होगी तब मैं बोलूंगा कि मैंने आई. एन. डी. आई. ए. क्यों छोड़ा।
एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन (I. N. D. I. A.) से अलग होने वजह के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में जानकारी दी है। वह उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थे।
जयंत चौधरी ने कहा कि जब (लोकसभा चुनाव की) आधिकारिक घोषणा होगी तब मैं बोलूंगा कि मैंने (आई. एन. डी. आई. ए.) क्यों छोड़ा और भविष्य के लिए हमारे क्या विचार हैं और हम अपने लोगों के लिए क्या करना चाहते हैं।
जागरण संवाददाता रुस्तम सिंह के अनुसार, बाबूगढ़ के गांव नुरपुर की मंढैया में शनिवार को रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी के पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी फैल गई। उन्होंने अपने दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर खुशी जताई तथा इसका संदेश पूरे देश में पहुंचाने का आह्वान किया। दोपहर करीब एक बजे अपने पैतृक गांव पहुंचे जयन्त चौधरी ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए पूछा कि गांव में किस तरह विकास कराया जा सकता है। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यदि इस गांव को ब्लाक बना दिया जाए तो आसपास के अनेकों गांवों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा।#WATCH | Hapur, UP: RLD chief Jayant Chaudhary says, " When the official announcement happens (of Lok Sabha elections) then I will speak about why I quit (INDIA alliance) and what are our thoughts for the future and what we want to do for our people..." pic.twitter.com/B7IP5CTOJ8
— ANI (@ANI) February 17, 2024
उन्होंने जमीन के बारे में जानकारी ली, जिस पर ग्रामीणों ने लुखराड़ा के माजरा में 14 बीघा से अधिक जमीन ब्लाक के लिए होने की जानकारी दी। इस दौरान कुछ लोगों ने लोकसभा चुनाव को लेकर सवाल किए तो उन्होंने समय आने पर इनके जवाब देने की बात कहकर टाल दिया।ग्रामीणों ने जयन्त चौधरी को बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंटर कॉलेज बनाने का वादा किया था, जिसका प्रस्ताव पास होने के बाद साढे तीन करोड़ रुपये पास हो गए है, यदि कॉलेज के साथ ब्लॉक और बन जाएगा तो यहां के लोगों को फायदा होगा।
उन्होनें दादा चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न पर खुशी जताते हुए सभी से इसका संदेश पूरे देश में देने का आह्वान किया।इस मौके पर गढ़मुक्तेश्वर विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, वरिष्ठ नेता त्रिलोक त्यागी, जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रधान, शेर अली, हेमंत मिश्रा, आकिल खान, अब्बास अली, शिवकुमार त्यागी, बिजेंद्र दीवान आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।