Move to Jagran APP

Hapur Bus Accident: हापुड़ में रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी रोडवेज बस और कैंटर, 3 की हालत गंभीर

जब रोडवेज बस सदर कोतवाली क्षेत्र के सबली कट के पास पहुंची तो सामने चल रहे होर्डिंग के पोल से लदे एक कैंटर ने अचानक से ब्रेक मार दिए। एक पोल रोडवेज बस में अटक गया और बस पूरी तरह से असंतुलित हो गया।

By Gaurav SharmaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Wed, 05 Apr 2023 09:59 AM (IST)
Hero Image
रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी रोडवेज बस और कैंटर, तीन की हालत गंभीर
हापुड़, जागरण संवाददाता। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर सबली गांव के पीछे देर रात करीब डेढ़ बजे कौशांबी से बरेली जा रही रुहेलखंड डिपो की एसी रोडवेज बस आगे चल रहे होर्डिंग पोल से लदे कैंटर के अचानक ब्रेक लिए जाने के बाद उसमें घुस गई। एक पोल बस में अटक गया और बस असंतुलित हो गई। जिसके बाद रोडवेज बस और कैंटर पुल की रेलिंग तोड़कर करीब 12 फुट नीचे गिर गए।

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि, बस में सवार अन्य यात्री भी मामूली रूप से चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर वापस भेज दिया गया। मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे कौशांबी से एक बस बरेली के लिए रवाना हुई थी।

बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जब रोडवेज बस सदर कोतवाली क्षेत्र के सबली गांव के पीछे पहुंची तो सामने चल रहे होर्डिंग के पोल से लदे एक कैंटर ने अचानक से ब्रेक मार दिए। एक पोल रोडवेज बस में अटक गया और बस पूरी तरह से असंतुलित हो गया। परिणामस्वरूप बस और कैंटर हाईवे पर बनी रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क नीचे सर्विस रोड पर नीचे गिर गई।

इस हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आनन- फानन में सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को एंबुलेंसों की मदद से गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

हादसे में गाजियाबाद की वेब सिटी के रहने वाले नवीन कुमार, बरेली के अलीगंज के रहने वाले दोनों भाई बिमल व संतोष घायल गंभीर रूप से हो गए। इसमें बिमल की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। मामले में सीओ अशोक सिसोदिया का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

बाबूगढ़ में डिवाइडर से टकराई डबल डेकर बस 

वहीं, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ पर बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे मुरादाबाद के कृष्णानगर बन्नी से एक डबल डेकर बस पंजाब के लुधियाना के लिए जा रही थी।

जब डबल डेकर बस गांव रसूलपुर कट के पास पहुंची तो एक ट्रक ने लापरवाही बरतते हुए वाहन को सर्विस रोड पर उतार दिया। परिणामस्वरूप डबल डेकर का चालक लुधियाना का रहने वाला बबलू अनियंत्रित हो गया। जिस कारण बस डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार दस यात्री चोटिल हो गए। चालक बबलू की हालत गंभीर बनी हुई है। डबल डेकर बस में कुल 30 यात्री सवार थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।