Hapur: पड़ोसन ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के बाद हड़पे 25 लाख, पैसे वापस मांगने पर मारपीट तक पहुंची नौबत
Hapur Crime थाना क्षेत्र की सुभाष विहार कालोनी में रहने वाली कई महिलाओं से एक महिला ने प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से करीब 25 लाख रुपये का लोन दिलाने के बाद हेराफेरी कर हड़प लिए हैं। पीड़ित महिलाओं ने सीओ को शिकायती -पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि स्कूल घरों और दुकानों पर प्राइवेट नौकरी कर वह परिवार का भरण पोषण कर रही हैं।
पीड़ित महिलाओं ने क्या कहा?
पिछले एक माह से बुखार और पेट में दर्द की परेशानी है, लेकिन पैसे के अभाव में सही चिकित्सक से दवाई नहीं ले पा रही हैं। महिला ने किस्तों पर पैसे निकाल लिए और किस्त हमें देनी पड़ रही है।
- पिंकी
किराए के मकान में रहकर और मेहनत मजदूरी कर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। पड़ोसी महिला ने धोखाधड़ी से फाइनेंस कंपनी से मेरे नाम पर 50 हजार रुपए निकाल लिए हैं। जबकि, परिवार में जरूरी काम के लिए पैसे की आवश्यकता थी।
- मोनिका
पति की मौत के बाद से मेहनत मजदूरी कर बच्चों का जैसे-तैसे भरण-पोषण और पढ़ा लिख रही हूं। बड़ी बेटी की शादी के लिए कुछ रुपए की जरूरत थी।आरोपित महिला ने विश्वास में लेकर कागजों पर हस्ताक्षर कराकर डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए और फाइनेंसर वाले हमें परेशान कर रहे हैं।
- मीनू
पति की मौत के बाद परिवार को चलाना मुश्किल हो रहा है। कस्बे में एक ठेला लगाकर रोटी-सब्जी और चाय बेचकर जीविका चला रहे हैं। आरोपित महिला ने अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों से ढाई लाख रुपए निकाल लिए हैं। प्रत्येक माह 9000 रुपए की किस्त जाती है। जिसे देना संभव नहीं है।
- राजबाला
ये बोले अधिकारी
महिलाओं ने एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें पड़ोस की रहने वाली महिला पर धोखाधड़ी से फाइनेंस कंपनी से कुछ रुपये निकलने का आरोप है।शिकायती पत्र पर जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- आशुतोष शिवम्,सीओ गढ़मुक्तेश्वर