Hapur News: नामचीन कंपनी के नाम से हो रही फर्जी कपड़े की बिक्री का पर्दाफाश, 22 थान बरामद
Hapur News दुकानों से भारी मात्रा में एक नामचीन कंपनी के नाम से फर्जी कपड़ों के थान बरामद हुए। कपड़ों के थान को टीम कोतवाली लेकर पहुंची और दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Pradeep Kumar ChauhanUpdated: Sat, 19 Nov 2022 06:50 PM (IST)
गढ़मुक्तेश्वर, संवाद सहयोगी। नगर के मेरठ मार्ग पर स्थित कपड़ों की दो दुकानों पर एक कंपनी के फील्ड आफिसर ने टीम के चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्होंने दुकानों से भारी मात्रा में एक नामचीन कंपनी के नाम से फर्जी कपड़ों के थान बरामद हुए। कपड़ों के थान को टीम कोतवाली लेकर पहुंची और दुकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शनिवार को नगर के मेरठ मार्ग स्थित मीना क्लाथ और आर्य क्लाथ एंपोरियम पर तीन सदस्यों की एक टीम ने अचानक पहुंच कर दुकानों की चेकिंग की। पहले तो दुकान स्वामी ने उनको आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह लोग मेस वेलिएंट एजेंसी कंपनी से आए हैं।
एक दुकान से आठ और दूसरी से 14 थान बरामद
वह लोग मुंबई स्थित रेमंड कंपनी के लिए कार्य करते हैं, जबकि विभिन्न स्थानों पर रेमंड के नाम से बेचे जाने वाले फर्जी कपड़ों की धरपकड़ करते हैं। टीम की बात सुनकर व्यापारी दंग रह गए। इस दौरान टीम ने चेकिंग करते हुए एक दुकान से आठ और दूसरी दुकान से 14 थान बरामद किए। संबंधित थानों पर नामचीन रेमंड कंपनी की मोहर लगी हुई थी वह कापीराइड थे। सभी थानों को लेकर टीम कोतवाली पहुंच गई।रिपोर्ट दर्ज कर हाेगी कार्रवाई
इस संबंध में मेस वेलिएंट एंजेसी कंपनी के फील्ड आफिसर मोहम्मद सलीम ने बताया कि दोनों दुकानों से बरामद किए गए कपड़ों को सील कर दिया गया है। अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मेस वेलिएंट एंजेसी कंपनी के फील्ड आफिसर ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है, जांच कर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारियों में मचा रही अफरा-तफरी
नगर की नामचीन दुकान पर नकली कपड़ों की धरपकड़ की सूचना जैसे ही व्यापारियों को मिली तो व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के शटर भी आधा गिराकर इधर उधर चले गए थे।पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है नकली माल
गढ़ नगर में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी दुकान से नामचीन कंपनी का कपड़ा बरामद हुआ है। क्योंकि इससे पहले भी नगर के मेला मार्ग से एक कंपनी के लोवर और एक कोल्ड ड्रिंक की खेप पकड़ी गई थी। जिसमें कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।