Move to Jagran APP

Hapur Accident: स्कूली बच्चों से भरी वैन नाले में गिरी, टला बड़ा हादसा

सिंभावली के गांव खागोई और रझैटी के बीच स्कूली वैन नाले में गिर गई। हादसे के दौरान वैन में स्कूली बच्चे सवार थे। वैन गिरने के बाद बच्चों में चिख पुकार मच गई। बाग में काम कर रहे कामगारों ने दौड़कर बच्चों की जान बचाई। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Published: Thu, 04 Jul 2024 10:39 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 11:16 AM (IST)
स्कूली वैन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।

संवाद सहयोगी, सिंभावली। गांव खागोई और रझैटी के बीच बृहस्पतिवार की सुबह एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। नाले में वैन गिरने के बाद बच्चों में चिख पुकार मच गई। शोर सुनकर बाग में काम कर रहे कामगार दौड़कर मौके पर पहुंचे। कामगारों और राहगीरों ने मिलकर जैसे-तैसे बच्चों को वैन से बाहर निकाला और उनके स्वजनों को सूचना दी। वहीं घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया।

गांव खागोई के रहने वाले इंतजार ने बताया कि गांव के काफी बच्चे एसजीवी इंटरनेशनल स्कूल रझैडा में पढ़ने के लिए जाते है।बृहस्पतिवार की सुबह गांव के बच्चें स्कूल वाहन में सवार होकर जा रहे थे। तभी गांव के बाहरी छोर पर वाहन खराब हो गया। उसके बाद अन्य बच्चों को लेकर आ रही वैन में बिठा दिया।

वैन में सवार थे 19 बच्चे

चालक वैन में बच्चों को लेकर स्कूल की तरफ चल दिया। रास्ते में भैसा बुग्गी बचाने के चक्कर में वैन अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिसमें करीब 19 बच्चे सवार थे। सूचना मिलने ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया।वही स्कूल स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर वाहन को बाहर निकलवाया।

थाना प्रभारी/प्रशिक्षु पीयूष कुमार ने बताया कि नाले में वाहन गिरने से बच्चों को मामूली चोट लगी है।सभी बच्चें सुरक्षित हैं। वाहन की फिटनेस और क्षमता के बारे में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।स्कूली वाहनों के खिलाफ संबंधित विभाग के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.