Move to Jagran APP

Hapur Crime: दुकानदार को बाइक सवार 2 लोगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती; आरोपित से पूछताछ कर रही पुलिस

हापुड़ के पिलखुवा में बाइक सवार दो लोगों ने एक दुकानदार को गोली मार दी। दुकानदार के पेट में गोली लगी है। घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

By Sanjeev VermaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Mon, 06 Feb 2023 10:07 PM (IST)
Hero Image
दुकानदार को बाइक सवार 2 लोगों ने मारी गोली
संवाद सहयोगी, पिलखुवा। थानांतर्गत परतापुर रोड स्थित तिराहे के निकट कन्फेक्श्नरी की दुकान करने वाले दुकानदार को बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारी दी। दुकानदार के पेट में गोली लगी है। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने मामले की जांच कर आरोपितों की गिरफ्तार की मांग की है।

दो बाइक सवार ने चलाई गोली

गांव मीरापुर का रहने वाला कलवा गांव परतापुर चौराहे के निकट कन्फेक्श्नरी की दुकान करता है। परतापुर चौराहे पर शराब की दुकान भी है। सोमवार रात लगभग आठ बजे दुकान पर बाइक सवार दो लोग आए। इसी बीच गाेली चलने की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

लोगों ने देखा कि कलवा लहूलुहान अवस्था में हे। लोगों के शोर मचाने पर मौके पर भीड़ एकत्रित हो गया और घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया गया। इसी बीच लोगों ने बाइक सवार एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है। गोली लगने से घायल कलवा को अस्पताल में भर्ती कराया है।

शाम को शराबियों का अड्डा बन जाता है परतापुर तिराहा

कलवा के पेट में गोली लगी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। पुलिस की अनदेखी के चलते परतापुर का तिराहा शराबियों का अड्डा बन जाता है। ठेके के बाहर से लेकर प्रत्येक दुकान और रेहड़ी पर शराब के गिलास छलकने लगते हैं।

यह भी पढ़ेंHapur Crime: लखन हत्याकांड में शामिल 1 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, बदमाश से पिस्टल और कारतूस बरामद

पहले भी इसी तिराहे पर अपराधिक वारदात जैसे लूटपाट, छेड़छाड़ और आपसी मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके पुलिस हर बार खानापूर्ति करती आई है। घटना के बाद से पुलिस कारणों को तलाशने में जुटी है। 

यह भी पढेंHapur News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बेकाबू कार डिवाइडर पर चढ़ी, 2 की मौत; अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।