Move to Jagran APP

मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में पथराव, दर्जन भर लोग घायल; एक घंटे तक चलता रहा बवाल

गांव सरावा में सोमवार देर शाम मामूली कहासुनी पर दो पक्षों के लोग अामने-सामने अा गए। इस दौरान दोनों पक्षों में एक घंटे तक पथराव हुअा।

By Prateek KumarEdited By: Updated: Mon, 20 Apr 2020 10:26 PM (IST)
Hero Image
मामूली कहासुनी पर दो पक्षों में पथराव, दर्जन भर लोग घायल; एक घंटे तक चलता रहा बवाल
हापुड़ (केशव त्यागी)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में सोमवार देर शाम मामूली कहासुनी पर दो पक्षों के लोग अामने-सामने अा गए। इस दौरान दोनों पक्षों में एक घंटे तक पथराव हुअा। जान बचाने के लिए लोग घरों में कैद हो गए। विवाद में दोनों पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पीएसी के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस को तैनात किया गया है। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर दी है।

गांव सरावा में एक पक्ष से एक युवक सोमवार शाम गांव स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने के लिए गया था। जहां गांव निवासी दूसरे पक्ष का एक युवक पहले से ही मौजूद था। इस दौरान दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला बढ़ता देखकर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया। लेकिन, देर शाम को दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर प्रथम पक्ष के घर पहुंचे अौर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान प्रथम पक्ष के लोग मौके पर अा गए। इसके बाद दोनों पक्षों में एक घंटे तक पथराव होता रहा।

पथराव में आशाराम, प्रयास, प्रशांत, जॉनी व मुकेश समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पर एसपी संजीव सुमन, एडीएम जयनाथ यादव, एसडीएम सत्यप्रकाश, एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीअो सिटी राजेश कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, मौके से छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

इस संबंध में एसपी संजीव सुमन ने बताया कि एक पक्ष की अोर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच कर अागे की कार्रवाई की जाएगी।

घरों की छतों पर एकत्र हो गए पत्थर

पथराव के दौरान अासपास के लोगों के घरों में भी पत्थर फेंके गए। इस दौरान घरों की छतों पर काफी संख्या में पत्थर एकत्र हो गए। पथराव को देखकर जान बचाने के लिए लोग कमरों में कैद हो गए। मामला शांत होने पर लोगों की जान में जान अाई।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।