Move to Jagran APP

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित, CM योगी को सौंपेगी रिपोर्ट

हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री की ओर से मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दिया गया है। आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जांच कमेटी को घटना के सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Wed, 30 Aug 2023 03:55 PM (IST)
Hero Image
वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में मुख्यमंत्री योगी ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है।
ऑनलाइन डेस्क, हापुड़। हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री की ओर से मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दिया गया है। आईजी मेरठ और डीआईजी मुरादाबाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी के सदस्य हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जांच कमेटी को घटना के सभी पहलुओं की जांच कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

बता दें कि, महिला अधिवक्ता व उनके पिता के खिलाफ फर्जी ढंग से मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में जाम लगा रहे वकीलों पर मंगलवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। पुलिस की तरफ से पुरुषों के साथ महिला अधिवक्ता पर भी लाठी चार्ज किया गया।

लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों का अनिश्चित कालीन हड़ताल

हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में वकीलों ने बुधवार एडीजी कार्यालय की तरफ कुच किया। इस दौरान वकीलों ने ऐलान किया कि मेरठ के वकीलों का चार सदस्य प्रतिनिधिमंडल हापुड़ जाकर पीड़ित वकीलों एवं हापुड़ के अधिवक्ताओं से मिलेगा और आंदोलन की रणनीति तय करेगा।

मांग पूरी नहीं होने तक वकीलों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया। इससे पूर्व मेरठ में वकीलों की हुई बैठक में फैसला लिया गया कि वकीलों पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें निलंबित किया जाए। सुबह मेरठ कचहरी स्थित नानक चंद सभागार में वकीलों की बैठक हुई। जिसमें सैकड़ों वकीलों ने हिस्सा लिया।

बैठक की अध्यक्षता कुंवर पाल शर्मा एवं संचालन विनोद कुमार ने किया। इस दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास हुआ कि हापुड़ की घटना में वकीलों का लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए। मांग पूरी नहीं होने तक वकीलों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है। उधर, मेरठ बार और जिला बाहर का चार सदस्य प्रतिनिधि मंडल हापुड़ जाएगा और पीड़ित वकीलों से मिलेगा इसके बाद आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।