Move to Jagran APP

Kanwariyas Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर और उसके पीछे जुड़ी तीन ट्रॉलियां, 12 कांवड़िये घायल

Kanwar Yatra 2024 शहर के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना से कांवड़िये डांक कांवड़ लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर और उसके पीछे जुड़ी हुई तीन ट्रॉलियां अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 1 दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। जबकि कुछ को मामूली चोट लगी है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Fri, 02 Aug 2024 08:21 AM (IST)
Hero Image
Hapur Accident: ट्रैक्टर और ट्रॉली पलटने से कई कांवड़िये घायल।
 केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच- 09 स्थित गांव बागड़पुर के पास एक ट्रैक्टर व उसके पीछे जुड़ी तीन ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में करीब 12 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।

जबकि 20 से अधिक कावड़ियों को गुम चोट लगी है। कांवड़िये जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना से डाक कावड़ लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट जा रहे थे। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से लेने जा रहा था डांक कांवड़

जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना का अमित कुमार अपने ट्रैक्टर में तीन ट्रॉली जोड़कर करीब 60 से अधिक कांवड़ियों को लेकर बृहस्पतिवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से डांक कांवड़ लेने के लिए जा रहा था। आगे वाली ट्राली में तेज ध्वनि यंत्र रखा था।

जबकि पीछे की दो ट्राली में कांवड़िये सवार थे। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच- 09 स्थित गांव बागड़पुर के पास पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर नहीं रहा। इस कारण ट्रैक्टर व उसके पीछे जुड़ी तीन ट्राली पलट गई।

20 से अधिक कांवड़ियों को लगी गुम चोट

दुर्घटना में अमित कुमार व उसी के गांव के साहिल, बृजपाल, सोनू, सत्येंद्र शर्मा, रविंद्र, दानिश, विजेंद्र और तीन अज्ञात कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा 20 से अधिक कांवड़ियों को गुम चोट लगी है। दुर्घटना के बाद कावड़ियों में आफरी-तफरी मच गई।

राहगीरों से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबे कांवड़ियों को बाहर निकाल कर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 12 कांवड़ियों की हालत गंभीर भरी हुई है। 20 से अधिक चोटिल कावड़ियों को चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर, ट्रॉली व तेज ध्वनि यंत्र को हाईवे से हटवाकर यातायात से सुचारू कराया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि घायलों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल घायलों की हालत में सुधार बताया जा रहा है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बच्ची की हत्या का मामला: अदालत ने दोषी ताऊ को सुनाई पांच साल की सजा, 20 हजार रुपये लगाया जुर्माना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।