Kanwariyas Accident: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर और उसके पीछे जुड़ी तीन ट्रॉलियां, 12 कांवड़िये घायल
Kanwar Yatra 2024 शहर के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना से कांवड़िये डांक कांवड़ लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर और उसके पीछे जुड़ी हुई तीन ट्रॉलियां अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 1 दर्जन कांवड़िए घायल हो गए। जबकि कुछ को मामूली चोट लगी है।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच- 09 स्थित गांव बागड़पुर के पास एक ट्रैक्टर व उसके पीछे जुड़ी तीन ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में करीब 12 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए।
जबकि 20 से अधिक कावड़ियों को गुम चोट लगी है। कांवड़िये जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना से डाक कावड़ लेने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट जा रहे थे। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से लेने जा रहा था डांक कांवड़
जिला गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र के गांव डबाना का अमित कुमार अपने ट्रैक्टर में तीन ट्रॉली जोड़कर करीब 60 से अधिक कांवड़ियों को लेकर बृहस्पतिवार देर रात गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट से डांक कांवड़ लेने के लिए जा रहा था। आगे वाली ट्राली में तेज ध्वनि यंत्र रखा था।
जबकि पीछे की दो ट्राली में कांवड़िये सवार थे। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच- 09 स्थित गांव बागड़पुर के पास पहुंचने पर अचानक चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर पर नहीं रहा। इस कारण ट्रैक्टर व उसके पीछे जुड़ी तीन ट्राली पलट गई।