Move to Jagran APP

Hapur News: सीवर टैंक में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत, इकलौते बेटे को खोने से सदमे में परिवार

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के मोहल्ला नेहरू नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो साल के एक मासूम बच्चे की सीवर टैंक में गिरकर मौत हो गई। बच्चे के इकलौते बेटे को खोने से पूरा परिवार सदमे में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 04 Nov 2024 11:37 AM (IST)
Hero Image
हापुड़ में हादसा, सीवर टैंक में गिरने से दो साल के बच्चे की मौत, परिवार सदमे में।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर में सोमवार सुबह दो वर्षीय बच्चे की सीवर टैंक में गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मोहल्ला नेहरू नगर निवासी राजा ने बताया कि वह अपनी पत्नी स्वाति, दो वर्षीय पुत्र अनमोल और दो माह की बच्ची के साथ रहता है। सोमवार सुबह पड़ोस में रहने वाले ब्रह्मपाल के घर में सीवर टैंक की सफाई चल रही थी। इस दौरान उसका पुत्र खेलते-खेलते टैंक में गिर गया और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। बच्चे का शव टैंक के पानी में तैरकर ऊपर आया तो लोगों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। 

डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित किया

आनन-फानन में पीड़ित पुत्र को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Hapur Accident: दूसरे ट्रक से जा भिड़ा गैस सिलेंडर से लदा Truck, हुआ जोरदार ब्लास्ट, बड़ा हादसा टला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।