Move to Jagran APP

कैंटर की छत पर बैठे दो कांवड़ियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत, बाकियों की बाल-बाल बची जान

Hapur Accident हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ इलाके के तहत आने वाले गांव डेहरा कुटी से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां पर कैंटर की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे दो कांवड़ियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कांवड़िए हरिद्वार से बुलंदशहर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 31 Jul 2024 03:37 PM (IST)
Hero Image
Hapur Accident News: हाईटेंशन तार में सटने के कारण दो कांवड़ियों की मौत।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डेहरा कुटी के कैंटर की छत पर बैठे दो कांवड़िए हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक अपने साथी कांवड़ियों के साथ डाक कावड़ लेने हरिद्वार जा रहे थे।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस (Hapur Police) ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन को सूचित कर दिया है। जिला बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रूखी भगवानपुर के रहने वाले ललित पाल(22 वर्षीय) व गोपी पाल (21 वर्षीय) चचेरे भाई है।

बुधवार को वह अपने साथी कांवड़ियों के साथ डाक कांवड़ लेने के लिए कैंटर में सवार होकर हरिद्वारा जा रहे थे। बुधवार दोपहर कांवड़ियों ने अपना कैंटर थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव डेहरा कुटी के पास रोक लिया।

मरने वाले का नाम ललित पाल और गोपी पाल

इस दौरान ललित पाल व गोपी पाल कैंटर की छक पर बैठे थे। चालक कैंटर को बेक करने लगा। इसी दौरान सड़क के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर ललित पाल व गोपी पाल की मौके पर ही मौत हो गई।

गनीमत रही कि अन्य कांवड़ियों की जान बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद कांवड़ियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस (Hapur Police) ने किसी तरह हालात पर काबू पाया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मृतकों के स्वजन को सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: प्रेम कहानी का अंत: प्रेमी की मौत को सह न सकी सोनिया, खुद को प्यार पर किया कुर्बान; कॉल डिटेल से खुला राज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।