Hapur Crime: डबल मर्डर से दहला हापुड़, बदमाशों ने धारदार हथियार से दो लोगों को उतारा मौत के घाट
मंगलवार की सुबह को फार्म हाउस पर अनिरुद्ध और रतन पाल भाटी का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ मिला था ।जबकि जीतपाल घायल अवस्था में पास में ही पड़ा हुआ था। मामले की सूचना जैसे ही आसपास की ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी मात्रा में वह पहुंच गए। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Tue, 10 Oct 2023 09:43 AM (IST)
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत खादर में गंगा किनारे स्थित एक फार्म हाउस पर बदमाशों ने फार्म मालिक के पुत्र सहित दो लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि विरोध करने के दौरान एक व्यक्ति को घायल अवस्था में छोड़कर बदमाश वहां से फरार हो गए।
सूचना पर घटना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जिला मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीना में रहने वाले सोपनील सिंह गंगा किनारे स्थित जिला अमरोहा के क्षेत्र में कृषि फार्म खरीदा हुआ है।
उनका पुत्र अनिरुद्ध उर्फ गोलू फार्म हाउस पर ही खेती-बाड़ी करता है, उसके अलावा वहां फार्म हाउस पर जिला गौतमबुद्ध नगर के गांव बोड़ाकी में रहने वाले रतनपाल भाटी पुत्र चेतराम गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में रहने वाले चेतराम भी फार्म हाउस पर रहते हैं।
मंगलवार की सुबह को फार्म हाउस पर अनिरुद्ध और रतन पाल भाटी का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ मिला, जबकि जीतपाल घायल अवस्था में पास में ही पड़ा हुआ था। मामले की सूचना जैसे ही आसपास की ग्रामीणों को लगी तो मौके पर भारी मात्रा में वह पहुंच गए।
सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायल अवस्था में मिले जीत पाल से मामले की पूछताछ की तो जीतपाल सिंह ने बताया कि गरीब रात्रि 12:00 बजे आठ से 10 हथियारबंद बदमाश फार्म हाउस पर आए और उन्होंने सर्वप्रथम रतनपाल भाटी के साथ मारपीट की।Also Read-Hapur: तमंचे के बल पर नाबालिग छात्रा से होटल में सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज; CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
इस दौरान अनिरुद्ध और उसने विरोध किया तो बदमाशों ने बलकटी और लोहे की राड से उन पर भी हमला कर दिया, जिसमें रतनपाल और अनिरुद्ध की मौत हो गई। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्वर्धन सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है। जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।