Move to Jagran APP

Hapur News: कारोबारी से राजस्थान के दो व्यापारियों ने हड़पे साढ़े 31 लाख, हत्या की धमकी देकर रुपये लौटाने से किया इन्कार

कोतवाली क्षेत्र के एक लकड़ी कारोबारी से माल लेकर राजस्थान के दो व्यापारियों ने 31.45 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर पीड़ित को हत्या की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By GeetarjunEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 03:14 PM (IST)
Hero Image
कारोबारी से राजस्थान के दो व्यापारियों ने हड़पे साढ़े 31 लाख, हत्या की धमकी देकर रुपये लौटाने से किया इन्कार
हापुड़ [केशव त्यागी]। कोतवाली क्षेत्र के एक लकड़ी कारोबारी से माल लेकर राजस्थान के दो व्यापारियों ने 31.45 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये मांगने पर पीड़ित को हत्या की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस में दी तहरीर में तारामिल कालोनी में रहने वैभव गर्ग ने बताया कि ततारपुर मोड के निकट कात्यायनी प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के नाम से फर्म का मुख्य कार्यालय है। फर्म के माध्यम से प्लाईवुड का रॉ मेटिरियल (कोर विनिष्ट) बनाने का कारोबार होता है।

ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण बढ़ा रहे वाहन, सर्दियों में ज्यादा खराब हो जाते हैं हालात

फर्म ने माल सप्लाई के नहीं दिए रुपये

वर्ष 2018 में पीड़ित ने अपनी फर्म के जरिए मैसर्स राजस्थान के जयपुर में रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित राजस्थान वुड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड फर्म को 49,09,350 रुपये की माल सप्लाई की थी। इससे पहले फर्म मालिकों पर पीड़ित के 31,11,413 रुपये बकाया थे। इन रुपयों में से फर्म मालिकों ने 48,75,000 रुपये का पेमेंट कर दिया था।

जबकि शेष 31,45,763 रुपये बकाया रहा गए थे। रुपये मांगने पर फर्म मालिक फैक्टरी घाटे में आने की बात कहकर पीड़ित को टरकाने लगे। अब फर्म मालिक ने बकाया रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया है। शिकायत करने पर पीड़ित को हत्या की धमकी दी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना को लेकर राहत, गाजियाबाद में स्वाइन फ्लू के बढ़ रहे मरीज

मुकदमा दर्ज किया

मामले में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि फर्म के मालिक राजस्थान के जयपुर के जवाहर नगर के रहने वाले दीपक बिहानी और दीपेश बिहानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।