Move to Jagran APP

Hapur Crime: लाठी-डंडों व पत्थरों से किए ताबड़तोड़ वार, युवक को लहूलुहान हालत में देख सहम उठे लोग; आरोपी फरार

Hapur Crime News यूपी के हापुड़ में एक युवक पर जानलेवा हमले करने का मामला प्रकाश में आया है। बाइक पर आए तीन युवकों ने पेट्रोल पंप के पास एक युवक पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आगे जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 11:05 AM (IST)
Hero Image
हापुड़ में दो युवकों पर जानलेवा हमला किया गया। फाइल फोटो
केशव त्यागी, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। वहीं, उसे बचाने आए उसके साथी पर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया। हमलावर युवक को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गए। वहीं, युवक को इस हालत में देखकर हर कोई सहम उठा। 

लाठी-डंडों से किए ताबड़तोड़ वार

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानतपुर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े युवक पर तीन आरोपितों ने लाठी-डंडों व पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान उसे बचाने आए साथी को भी आरोपितों ने नहीं बख्शा। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले की जांच की।

आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

18 नवंबर को किया गया हमला

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव दयानतपुर के अनुज ने बताया कि 18 नवंबर को वह पेट्रोल पंप के बाहर खड़ा था। इसी बीच क्षेत्र के गांव रमपुरा का रोहित व थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हाजीपुर का हरीश वहां आ पहुंचे। आरोपितों ने गाली गलौज कर पीड़ित से अभद्रता कर दी।

बचाने आए साथी को भी नहीं बख्शा

बताया कि विरोध करने पर आरोपित ने पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पत्थर से सिर पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। मारपीट होता देखकर पीड़ित के साथी मन्नु ने उसे बचाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें- यूपी रोडवेज में भर्ती किए जाएंगे 7 हजार से अधिक ड्राइवर, 20 जिलों में सरकार लगाएगी रोजगार मेला; नोट कर लें तारीख

मन्नु की रीड की हड्डी में लगी गंभीर चोट

आरोपितों ने उसे भी बेरहमी से पीटा। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें आता देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। हमले में मन्नु की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगी। चोट के कारण वह बैठ पाने में भी असमर्थ है। पीड़ित व उसके साथी का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- UP News: संतकबीरनगर में विधायक ने निभाई यारी, दूल्हा बने ड्राइवर की चलाई गाड़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।