UP Board Hapur Topper: हापुड़ से 12वीं में ज्ञानव राणा तो 10वीं में प्राची और दीप्ती कोरी बनीं संयुक्त टॉपर
UP Board Hapur Topper List हापुड़ से इंटरमीडिएट में ज्ञानव राणा ने टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में दीप्ती कोरी और प्राची 95.83 प्रतिशत अंक के साथ सयुक्त रूप में जिले में पहला स्थान हासिल किया है।
By Jagran NewsEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Tue, 25 Apr 2023 03:58 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में धौलाना के गांव छज्जूपुर डहाना स्थित जनता इंटर कालेज की छात्रा प्राची और पिलखुवा के वीआईपी इंटर कालेज की दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए जिला टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में पिलखुवा के केएम स्कूल के ज्ञानव राणा ने जिला टॉप किया है।
परीक्षा परिणाम घोषित होते ही उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं की खुशी दोगुनी हो गई। टॉपर्स बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्याें और शिक्षकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। पिछले काफी दिनों से यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने की सूचना पर मंगलवार को विराम लग गया। दोपहर डेढ़ बजे घोषित हुए परीक्षा परिणाम को जानने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ साइबर कैफे और स्कूलों में दिखाई दी। जैसे-जैसे परिणाम घोषित होते रहे। वैसे ही छात्र-छात्राओं की बेचैनी बढ़ती रही।
प्राची और दीप्ती हाईस्कूल में संयुक्त टॉपर
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 95.83 प्रतिशत अंक लाकर प्राची और दीप्ति कोरी ने संयुक्त रूप से जिले की टॉपर रहीं। बिजेंद्र आदर्श इंटर कालेज के अमूल्य सिंह और वीआइपी इंटर कालेज के शौर्य संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। केएम इंटर कालेज के उदय सैनी तृतीय, वीआइपी इंटर कालेज के प्रियांशु और कृतिका संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे।टैगोर शिक्षा सदन के फहीम पांचवें, टैगोर शिक्षा सदन की मन्नत शर्मा छठवें, केएम इंटर कालेज के नितिन तोमर सातवें, एसबी इंटर कालेज सलारपुर की कशिश शर्मा आठवें, वीआईपी इंटर कालेज की कृतिका मोघा और स्नेहा तोमर ने संयुक्त रूप से नौवां स्थान और पीडब्लूडीएमके इंटर कालेज की रितिशा, केएम लाल एसवीएम गढ़ की कृष वर्मा और वीआइपी इंटर कालेज की आशी गर्ग संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर रहे।
इंटरमीडिएट में ज्ञानव ने पहले स्थान पर
इंटरमीडिएट में केएम पिलखुवा के ज्ञानव राणा ने 95.80 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉप किया है। टैगोर शिक्षा सदन के शशांक शर्मा द्वितीय और देव कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वीआइपी इंटर कालेज की अनुष्का कौशिक चौथे, केएम स्कूल के जतिन गर्ग पांचवें, केएम लाल एसवीएम गढ़ के महक गोयल और एमआइयू इंटर कालेज दौताई के मोहम्मद फैजान संयुक्त रूप से छठवें, वीआइपी इंटर कालेज के पुलकित शर्मा सातवें, एकेपी इंटर कालेज की महक तोमर आठवें, पीडब्लूडीएमके इंटर कालेज पिलुखवा की हिना और वीआइपी इंटर कालेज की खुशी चौधरी संयुक्त रूप से नौवें और वीआइपी इंटर कालेज के शिवम दसवें स्थान पर जिले में रहे।हाईस्कूल का 92.91 और इंटरमीडिएट का 79.97 प्रतिशत रहा परिणाम
जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 92.91 और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 79.97 प्रतिशत रहा है। जिले में 41 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न कराया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।