Move to Jagran APP

गढ़मुक्तेश्वर में तेंदुए ने तीन किसानों पर किया हमला, दहशत में सालापुर के लोग; अभी तक नहीं लगा पिंजरा

बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में खेत पर काम कर रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। गांव सालारपुर में दो किसान बृहस्पतिवार की सुुबह को खेतों पर काम कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों की तरफ से तेंदुआ आए जिसको देख किसान वहां से भागने लगे। लेकिन तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Thu, 25 Apr 2024 12:14 PM (IST)
Hero Image
तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला (घेरे में) और घायल दोनों व्यक्ति इनसेट में। जागरण
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर/ बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सालारपुर में खेत पर काम कर रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है।

गांव सालारपुर में दो किसान बृहस्पतिवार की सुुबह को खेतों पर काम कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों की तरफ से तेंदुआ आए, जिसको देख किसान वहां से भागने लगे। लेकिन तेंदुए ने दोनों किसानों पर हमला कर दिया।

गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर किसानों एक त्र होकर खेतों पर लाठी डंडे लेकर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ वहां से झांड़ियों में छिपकर बैठ गया है। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने तलाश शुरू कर दी है।

गांव में दहशत का माहौल

तेंदुए के होने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जब वन विभाग टीम से तेंदुआ होने की सूचना दी जाती है, तो वह मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं, जिसका खामियाजा आज दो किसानों को भुगतना पड़ गया है।

किसानों ने वन विभाग से गांव में जंगल के इलाके में पिंजरा लगवाने की मांग की है। वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह मे बताया कि टीम द्वारा गांव सालारपुर में जांच कराई जा रही है, जरुरत पड़ने पर गांव में पिंजरा भी लगवाया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।