UP Nagar Chunav 2023 Voting: हापुड़ में दिन निकलते ही धूप के तेवरों के बीच वोटरों में दिखा उत्साह
तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही धूप तेज होने के कारण वोटरों का उत्साह कम नहीं था।
By Gaurav SharmaEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 11 May 2023 08:15 AM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। जिले की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही तेज धूप निकलने के बावजूद वोटरों में उत्साह दिख रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही थी।
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वहां पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवान वोटरों की जांच करने के बाद उन्हें मतदान केंद्र के भीतर भेज रहे थे। अधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव को शुरू कराया गया था।
हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा नगर पालिका और बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए कुल 113 मतदान केंद्र और 357 मतदेय स्थल बनाए गए थे। जहां पर बृहस्पतिवार सुबह सात बजते ही कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।
जिले में कुल 347377 मतदाता 33 अध्यक्ष पद व 491 सभासद पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान शुरू होते ही केंद्रों पर पहुंचने शुरू हो गए। मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नौ जोनल और 29 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई थी।
शहर की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
नगर निकाय के मतदान को लेकर शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिकांश दुकानें भी बंद रहीं। लोगों ने अपने-अपने घरों से निकलकर अपने मतों का प्रयोग किया और बाद में कोई दूसरा काम किया।संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर रही विशेष नजर
नगर निकाय चुनाव को लेकर संवदेनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की विशेष निगाह रही। इस दौरान वहां पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। हापुड़ में 35, पिलखुवा में 07, गढ़मुक्तेश्वर में छह और बाबूगढ़ में एक संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। जबकि अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या जिले में 36 है।
वर्ष 2017 में जिले के निकायों की स्थिति जिले में हुआ कुल मतदान - 57.5 प्रतिशत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।