हापुड़ में दरोगा की दरोगाई, पिस्टल तान महिला को मारा थप्पड़
Hapur Police हापुड़ में एक दरोगा ने महिला को थप्पड़ दिया वह मेरठ रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में तैनात है। दरोगा कार में सवार था एक ई-रिक्शा कार से टकरा गया और शीशा टूट गया। इसके बाद वह ई-रिक्शा चालक से पैसे मांगने लगा और मारपीट करने लगा। ई-रिक्शा पर बैठी महिलाएं बीच-बचाव करने लगीं तो दरोगा आग बबूला हो गया।
केशव त्यागी, हापुड़। आए-दिन खाकी की हनक और उसके नए-नए कारनामों ने विभाग को शर्मिंदा होना पड़ता है। लगातार शासन से लेकर महकमे के आका पुलिसकर्मियों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ ड्यूटी करने व महिलाओं सुरक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। मगर, यहां महिला पुलिसकर्मियों से ही सुरक्षित नहीं है। ऐसा ही एक मामला बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद सामने आया है।
वीडियो में सादे कपड़ों में एक दरोगा बीच सड़क पर लाइसेंसी पिस्टल तान कर महिला को तमाचा जड़ता दिख रहा है। महिला को धक्का देने के साथ वह उसके साथ अभद्रता कर रहा है। वीडियो पर संज्ञान लेकर अधिकारियों ने उसे सस्पेंड कर मामले में इतिश्री कर दी है। मगर, आरोपित दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
कार में टक्कर लगने से आग बबूला हुआ दरोगा
बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो की जांच कराने पर पता चला कि बीच सड़क पर महिला से अभद्रता व पिस्टल तानने वाला दरोगा शेर सिंह है। जो कि मेरठ रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में तैनात है।
मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि पुलिस लाइन के पास बुधवार दोपहर दरोगा की कार से एक ई-रिक्शा टकरा गया था। जिसमें दरोगा की कार का शीशा टूट गया। बस फिर क्या था? दरोगा आग बबूला हो गया। कार से नीचे उतरकर दरोगा ने ई-रिक्शा चालक की गिरेबान पकड़कर उसे नीचे उतार लिया।
चालक पर दरोगा ने कार का शीशा बदलवाने का दबाव बनाया। इस दौरान ई-रिक्शा में बैठी महिला यात्रियों ने चालक के निर्धन होने की बात कर दरोगा से उसे माफ कर देने के लिए कहा। इससे दरोगा का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने एक महिला के साथ पहले तो धक्का मुक्की की। फिर उसपर सरेराह पिस्टल तान दी। जिससे वहां मौजूद महिलाएं सहम गई।
एसपी ने किया सस्पेंड, सीओ को सौंपी जांच
दरोगा का वीडियो प्रसारित होने के बाद एसपी ज्ञानंजय सिंह ने प्रारंभिक जांच कराई। जिसमें दरोगा पर लगे आरोप सत्य पाए गए। इसपर एसपी ने तत्काल दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
ये भी पढ़ें- पिता की अस्थियां विसर्जित करने गए जवान बेटे की गंगा में डूबकर मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़; रो-रोकर बुरा हाल
एसपी ने बताया प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल ई-रिक्शा चालक व महिलाओं की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।