Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur: ग्राम प्रधान के परिवार ने क्यों दी आत्महत्या करने की चेतावनी? पीड़ित की शिकायत पर एक्शन में आई पुलिस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    हापुड़ के वैठ ग्राम प्रधान पर कुछ लोगों ने विकास कार्यों के नाम पर पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। प्रधान पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोपियों पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है।

    Hero Image
    वैठ ग्राम प्रधान के परिवार ने दी आत्महत्या करने की चेतावनी।

    संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)। हापुड़ में वैठ ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों के नाम पर रुपये निकालने और वर्तमान सत्ता में मजबूत पकड़ होने का हवाला देते हुए कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की है। वही पोस्ट में अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया गया है। प्रधान पति ने थाने में तहरीर देकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंभावली थाना क्षेत्र के वैठ गांव के हाजी रईस ने बृहस्पतिवार को थाने में शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया गया है कि पत्नी गुलबहार वर्तमान में ग्राम प्रधान है। पीड़ित ने बताया कि गांव के ही दो युवकों ने पीड़ित और उसकी पत्नी पर ग्राम पंचायत के खाते से 11 लाख रुपये की धनराशि निकाल कर गबन करने का झूठा आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है।

    आरोप है कि पहले भी यही लोग एक लाख रुपए की शिकायत अधिकारी से कर चुके हैं,जो जांच में गलत पाई गई थी। इस तरह सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह से पीड़ित और उसका परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित ने गांव से पलायन करने और परिवार समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है।

    क्षेत्र के कुछ लोगों का कहना है कि किसी भी गांव में मामूली विवाद होने पर दलाल किस्म के लोग सोने का अंडा देने वाली मुर्गी की तलाश में लग जाते हैं। जिससे पुलिस गलत और सही का फैसला करने में असक्षम रहती है।

    यह भी पढ़ें- Encounter: तीन तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दबोचा गया एक शातिर आरोपी

    थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन के होते हुए किसी भी व्यक्ति को गांव छोड़ने या आत्महत्या करने की आवश्यकता नहीं है। आरोपितों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner