Move to Jagran APP

Hapur: हापुड़ में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पर गांव के लोगों ने बोला हमला, खूंखार कुत्ते को छोड़ा; कई घायल

चुनावी रंजिश के चलते बुधवार को गांव नगला काशी के प्रधान खेमराज सिंह के घर पर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों ने हमला बोल दिया। प्रधान और उसके भतीजे पर अपने पालतू खूंखार कुत्ते को छोड़ दिया

By Sanjeev VermaEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 15 Feb 2023 08:05 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में चुनावी रंजिश के चलते प्रधान पर गांव के लोगों ने बोला हमला
हापुड़, संवाद सहयोगी। चुनावी रंजिश के चलते बुधवार को गांव नगला काशी के प्रधान खेमराज सिंह के घर पर गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों ने हमला बोल दिया। आरोपितों ने प्रधान और उसके भतीजे पर अपने पालतू खूंखार कुत्ते को छोड़ दिया। प्रधान के पैर और भतीजे की बाजू पर कुत्ते ने हमला किया। इसके अतिरिक्त आरोपितों ने धारदार हथियार से प्रधान के दूसरे भतीजे का कान चोटिल कर दिया, जबकि भाई के सिर पर भारी वस्तु से प्रहार किया गया।

पुलिस मामले की कर रही जांच

मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। प्रधान खेमराज सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह वह अपने स्वजन के साथ घर में घरेलू कार्य कर रहे थे। गांव का ही रहने वाला संतकुमार प्रधान के परिवार से चुनावी रंजिश रखता है। इसके चलते संतकुमार अपने पुत्र हृितेश, दिनेश और भाई चमन के साथ प्रधान के घर पहुंचा। आरोपित हाथों में धारदार हथियार लिए थे और साथ में उनका पालतू खूंखार कुत्ता (अमेरिकन बुली) था।

कुत्ते को प्रधान पर हमले का किया इशारा

आरोपितों ने घर में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने पालतू कुत्ते को प्रधान पर हमला करने के लिए इशारा किया। कुत्ते ने प्रधान के पैर और इसके बाद उसके भतीजे तरूण की बाजू पर हमला बोला, जबकि आरोपितों ने प्रधान के भाई समरवीर के सिर में भारी वस्तु से प्रहार किया। समरवीर के पुत्र संदीप का फरसे से वारकर कान को चोटिल कर दिया।

यह भी पढ़ें- Hapur: रिटायर्ड हेड कांस्टेबल के घर लाखों की चोरी, 80 हजार की नकदी और 6 लाख की कीमत के गहने चुरा ले गए चोर

धमकी देते हुए फरार हो गए आरोपित

पीड़ित परिवार के शोर मचाने पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। यह देख आरोपित भुगत लेने धमकी देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कपूरपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी लालाराम शर्मा ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए आरोपितों के घर दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में महिला के साथ बर्बरता, पत्नी को निर्वस्त्र कर बेल्ट और डंडों से पीटते पति ने बनाया Video; गिरफ्तार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।