दारोगा की वर्दी पहनकर नौकरी लगवाने का देता था झांसा, ठगे लाखों रुपये; रकम वापस मांगी तो बोला- भेज दूंगा जेल
सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी दारोगा को थाना देहात पुलिस ने शनिवार दोपहर बाइपास के निकट से गिरफ्तार किया है। आरोपित जिला बुलंदशहर के थाना आहार के गांव जटपुरा का विवेक शर्मा है।
By Kesav TyagiEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Sat, 08 Apr 2023 04:46 PM (IST)
हापुड़, जागरण संवाददाता। सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक फर्जी दारोगा को थाना देहात पुलिस ने शनिवार दोपहर बाइपास के निकट से गिरफ्तार किया है।
आरोपित से दिल्ली पुलिस के दारोगा की वर्दी, कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, एयर पिस्टल, मोबाइल, 560 रुपये, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेलवे की एमएसटी, मेट्रो कार्ड, नेम प्लेट व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपित जिला बुलंदशहर के थाना आहार के गांव जटपुरा का विवेक शर्मा है। काफी दिनों से आरोपित देहात क्षेत्र के वैशाली कालोनी में रह रहा था।
कैसे करता था ठगी?
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर का रामस्वरूप दिल्ली पब्लिक स्कूल की एक बस में क्लीनर की नौकरी करता है। इसी स्कूल में वैशाली कालोनी के विवेक शर्मा की पुत्री भी पढ़ती है। कुछ दिन पहले स्कूल में विवेक शर्मा व रामस्वरूप की मुलाकात हुई थी।इसके बाद दोनों की मोबाइल फोन पर बातें होने लगीं। विवेक शर्मा ने रामस्वरूप को बताया कि वह दिल्ली पुलिस में दारोगा है। वह उसकी नौकरी नगर पालिका में लगवा देगा। विवेक शर्मा के झांसे में आकर सात जुलाई 2022 को रामस्वरूप ने उसे नौकरी लगवाने की ऐवज में 1.25 लाख रुपये दे दिए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।