Move to Jagran APP

Hapur Crime: गाली-गलौज का किया विरोध तो मुंह पर सरिए से किया हमला, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

हापुड़ (Hapur News) बजार से खरीददारी करके घर वापस आ रहे एक युवक पर दो लोगों ने सरिए से हमला कर दिया। गनीमत रही की पीड़ित की जान नहीं गई। वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित के भाई की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 18 Jul 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
Haapur News: मुंह पर सरिए से वार कर युवक की हत्या का प्रयास।
जागरण संवाददाता, हापुड़। बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक पर उसके पड़ोसी व उसके साथी ने सरिए से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व एक अज्ञात आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पुलिस में दी शिकायत

पुलिस में दी शिकायत में कोतवाली में मोहल्ला पीरवाली गली नवीकरीम निवासी के अकील अहमद ने बताया कि 23 जून को उसका 16 वर्षीय नाबालिग भाई सद्दाम बाजार से खरीदारी कर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में पड़ोस में रहने वाले कासिफ उर्फ कादर खान व उसके अज्ञात साथी ने भाई को रोक लिया।

गाली गलौज के बाद भाई से करने लगे अभद्रता 

दोनों गाली गलौज कर भाई से अभद्रता करने लगे। भाई ने विरोध किया तो आरोपितों ने सरिए से लगातार वार कर उसकी हत्या का प्रयास किया। मुंह पर सरिया लगने से भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित भाई को हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।

मामले की जानकारी पर पीड़ित स्वजन संग मौके पर पहुंचा और भाई को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अभी भी भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। भाई का उपचार कराने के चलते पीड़ित ने पुलिस (Hapur Police) से शिकायत नहीं की थी।

बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में बुधवार को भीषण सड़क दुर्घटनाएं, 4 जिलों में तीन की मौत… 50 से अधिक घायल; जानिए कैसे हुए हादसे?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।