Move to Jagran APP

हापुड़ में जानलेवा चाइनीज मांझे से कटा दो युवकों का गला, बाइक चलाते वक्त चपेट में आया शख्स; हालत गंभीर

हापुड़ में सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित फ्लाईओवर पर अलग-अलग दो युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हापुड़ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ दुकानदार चोरी चुपके चाइनीज मांझा बेच रहे हैं।

By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 17 Aug 2023 05:48 PM (IST)
Hero Image
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हापुड़ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। (फाइल फोटो)
हापुड़, संवाद सहयोगी। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित फ्लाईओवर पर अलग अलग दो युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हापुड़ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

अचानक गले में फंसा मांझा

जिला अमरोहा के थाना गजरौला के गांव नौनेर में रहने वाले शाहरुख बाइक पर सवार होकर दिल्ली से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह बक्सर फ्लाईओवर पहुंचा, तो पतंग में लगा चाइनीज मांझा युवक के गले में फंस गया और वह गिर पड़ा, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हापुड़ के लिए रेफर कर दिया।

वहीं, अतिरिक्त गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी निवासी गणपति भी पतंग में लगे चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया, जिसके गले में चार टांके आए हैं और उपचार चल रहा है।

चुरी-छिपे बिक रहा चाइनीज मांझा

प्रशासन की सख्ती के बाद भी कुछ दुकानदार चोरी-चुपके चाइनीज मांझा बेच रहे हैं। राहुल कुमार का कहना है कि चाइनीज मांझा पूर्ण रूप से बंद हो। इसकी चपेट में आने से बाइक सवार लगातार घायल हो रहे हैं।मांझे से किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

रिपोर्ट इनपुट- प्रिंस शर्मा / सतीश शर्मा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।