Move to Jagran APP

हापुड़ में पुलिस चौकी परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग, पढ़ें क्या है मामला

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उठाया कदम। गंभीर हालत में युवक को कराया निजी अस्पताल में भर्ती।

By Nitin AroraEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 10:09 PM (IST)
Hero Image
हापुड़ में पुलिस चौकी परिसर में युवक ने खुद को लगाई आग, पढ़ें क्या है मामला
पिलखुवा, संजीव वर्मा। मोदीनगर रोड स्थित कस्बा चौकी परिसर में सोमवार दोपहर एक युवक ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर खुद को आग लगा ली। युवक को जलता देख चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में आग को बुझाते हुए युवक को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना है कि युवक करीब बीस फीसद जला है। हालात खतरे से बाहर है।

युवक भीम कपिल मोहल्ला डबरिया मोहल्ला निवासी है। उसके मुताबिक सोमवार सुबह मोहल्ले में जुआ खेल रहे तीन युवकों से उसे रोक लिया और मारपीट कर उससे लगभग 35 सौ रुपये लूट लिए। पीड़ित ने पुलिस चौकी में पहुंचकर सूचना दी। लेकिन, पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर युवक ने खुद पर केरोसिन छिड़क लिया और खुद को आग लगा ली। यह देख चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और युवक को अस्पताल में भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी तेजवीर सिंह का कहना है कि युवक शराब के नशे में था।

युवक ने चौकी पर पहुंचकर आपबीती बताई थी। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी कि तभी युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक करीब 20 फीसद जला है। चिकित्सकों के मुताबिक हालत खतरे से बाहर है। मामले में युवक की मां विमलेश की तरफ से कॉलोनी तीन युवकों के खिलाफ मारपीट कर रुपये छीनने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।