Move to Jagran APP

UTS Ticket: घर बैठे ट्रेन टिकट लेने पर मिल रही 3% की छूट, एक साल तक और मिलेगी

भारतीय रेल ने यूटीएस आन मोबाइल एप से टिकट बुक करने वाली छूट को बढ़ा दिया है । यूटीएस आन मोबाइल एप को प्रोत्साहन देने के लिए रेल प्रशासन द्वारा रेल वालेट से टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा था जिसके समय को एक वर्ष के लिए रेल प्रशासन ने बढ़ा दिया हैं ।

By ashish trivedi Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 27 Aug 2024 04:54 PM (IST)
Hero Image
यूपी के हरदोई जिले का रेलवे स्टेशन। जागरण
जागरण संवाददाता, हरदोई। भारतीय रेल ने यूटीएस आन मोबाइल एप को प्रोत्साहन देने के लिए तीन प्रतिशत की मिलने वाली छूट के समय को और बढ़ा दिया है। यात्री अनारक्षित टिकट की लाइन से बचने के लिए यूटीएस आन मोबाइल एप के माध्यम से कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं और तीन प्रतिशत कैश बैक प्राप्त कर सकते हैं।

यात्री इस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट, एमएसटी, प्लेटफार्म टिकट को भी ले सकते हैं। एप के माध्यम से यात्री पेपरलेस और पेपर युक्त अनारक्षित टिकट, प्लेटफार्म टिकट और एमएसटी प्राप्त कर सकते हैं। रेल अधिकारियों ने बताया कि यूटीएस आन मोबाइल एप से अनारक्षित टिकट, एमएसटी व प्लेटफार्म टिकट बनाने के लिए पेमेंट के कई विकल्प दिए गए हैं।

तीन प्रतिशत का कैशबैक

यात्री यूपीआई के साथ क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और रेल वालेट का भी प्रयोग करके अपना अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं। यूटीएस आन मोबाइल एप को प्रोत्साहन देने के लिए रेल प्रशासन द्वारा रेल वालेट से टिकट बुक करने पर तीन प्रतिशत का कैशबैक दिया जा रहा था, जिसके समय को एक वर्ष के लिए रेल प्रशासन ने बढ़ा दिया हैं।

एक बार फिर यात्रियों को राहत देते हुए रेल प्रशासन ने यूटीएस आन मोबाइल से प्लेटफार्म टिकट, अनारक्षित टिकट और एमएसटी बुक करने पर 24 अगस्त 2025 तक तीन कैशबैक देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बाबत रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल कार्यालय मुरादाबाद को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

यात्री अगर टिकट काउंटर से हरदोई से दिल्ली की टिकट लेते हैं तो उनको 135 रुपए अनारक्षित टिकट के लिए देना होगा, यदि यात्री यूटीएस आन मोबाइल एप के माध्यम से और वालेट का प्रयोग करके टिकट लेते हैं तो उन्हें 131 रुपए देने होंगे। रेल प्रशासन ने यात्रियों को आर वालेट के माध्यम से टिकट बुक करने पर तीन की छूट से एक बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें - 

'साहब! बिजली आती कम है और जाती ज्यादा है', ग्रामीणों के साथ मुख्य अभियंता से मिले सरधना विधायक Atul Pradhan

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।