Move to Jagran APP

सड़क किनारे जलता मिला युवती का शव, देखती रही पुलिस, पास में पड़ी शराब की बोतल और लाइटर दे रहे कत्ल की गवाही!

हरदोई-लखनऊ सीमा पर युवती की हत्या कर शव सड़क के किनारे जला दिया गया। अतरौली और माल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घटना स्थल अतरौली थाना क्षेत्र में निकला। शव के पास में शराब की खाली बोतल और लाइटर भी पड़ा मिला जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Thu, 30 May 2024 09:39 PM (IST)
Hero Image
राहगीरों से पूछताछ करते प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह मौके पर माैजूद सीओ शिल्पा कुमारी। जागरण
जागरण संवाददाता, हरदोई। हरदोई-लखनऊ सीमा पर युवती की हत्या कर शव सड़क के किनारे जला दिया गया। अतरौली और माल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घटना स्थल अतरौली थाना क्षेत्र में निकला। शव के पास में शराब की खाली बोतल और लाइटर भी पड़ा मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और मृतका की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

यह है पूरा मामला

अतरौली थाना क्षेत्र में पवायां-गहदो मार्ग पर कटियार फार्म के पास से गुरुवार की शाम गुजर रहे राहगीरों ने सड़क के किनारे खड़ी सूखी घास में आग लगी देखी। राहगीरों की मौके पर भीड़ लग गई। इसी समय लखनऊ के ग्राम माल के रहने वाले दीपक पांडेय भी आकर रुक गए। 

सीमा-विवाद में उलझी पुलिस

दीपक ने घास के बीच में शव जलता देखा, इसकी सूचना माल पुलिस को दी। माल पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती का शव जलता मिला। सीमा-विवाद के चलते काफी देर शव जलता रहा। 

कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड टीम के साथ अतरौली पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। जब तक शव पूरी तरह जल चुका था। शव के नीचे एक प्लास्टिक की बोरी मिली। 

शराब डालकर जलाया शव

शव 25 वर्षीय युवती का प्रतीत हो रहा था। सफेद रंग की जींस पहने थी, अन्य कपड़े जल चुके थे। शव के पास ही एक लाइटर और कुछ दूरी पर अंग्रेजी शराब की खाली बोतल पड़ी मिली। 

इससे स्पष्ट हो रहा है, युवती की हत्या कर बोरी में बंद कर शव किसी वाहन से लाया गया। शराब डालकर शव को जला दिया गया। 

प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह ने बताया कि चेहरा व शरीर पूरी तरह जल चुका था। पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा,फिलहाल पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

कहीं लखनऊ से लाकर हत्या कर तो नहीं जलाया गया शव

हरदोई और लखनऊ की सीमा पर मिले जलते शव की स्थिति देखकर यह लग रहा है कि युवती की हत्या कहीं और कर शव को सड़क के किनारे फेंक कर पहचान छिपाने के लिए उसे जला दिया गया। 

जानकारी मिलने पर आसपास के लोग आ गए, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि लखनऊ से युवती को लाकर उसकी हत्या के बाद शव को जलाया गया हो।

यह भी पढ़ें: 'साहब मेरी बेटी से उसका प्रेमी शादी करने को मना कर रहा है', रोते हुए थाने पहुंचा पिता- पुलिस ने युवक को इस तरह सिखा दिया सबक

यह भी पढ़ें: बुलडोजर से हो रही थी खुदाई, अचानक आई टकराने की आवाज; मिट्टी हटाते ही हाथ लगा खजाना, दंग रह गए लोग, फिर…

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।