Move to Jagran APP

Bulldozer Punishment : अब अतिक्रमण के नाम पर हर जगह तोड़फोड़ नहीं कर सकेंगे अफसर, डीएम ने दिए यह सख्त आदेश

डीएम ने बताया पहले तो चूना डालकर जो मार्ग निर्धारित किया गया उसे ही खाली कराया जाए। बाकी इधर- उधर वाले लोगों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए जो लोग खुद दुकान हटा रहे हों या हटाना चाहते हैं उन्हें मौका दिया जाए। जिन्होंने स्थायी अतिक्रमण कर रखा है और अभी तक भी नहीं हटाया तो उन्हें नोटिस देकर विधिक कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमण हटवाया जाए।

By Pankaj Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Mon, 02 Sep 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
डीएम ने कहा कि व्यापारियों से संयम से पेश आएं अफसर।
जागरण संवाददाता, हरदोई। अतिक्रमण हटाओ अभियान आम आदमी की परेशानी दूर कर यातायात को सुगम बनाने के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन इसमें दुकानदारों के सम्मान का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी के साथ कोई गलत व्यवहार न किया जाए। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी और अधिशाषी अधिकारी विनोद सोलंकी के साथ ही टीम में शामिल अन्य अधिकारियों को इस संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

डीएम ने कहा- पहले निर्धारित रास्ता ही खाली कराएं

डीएम ने बताया कि पहले तो चूना डालकर जो मार्ग निर्धारित किया गया है। उसे ही खाली कराया जाए। बाकी इधर- उधर वाले लोगों को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए, जो लोग खुद दुकान हटा रहे हों या हटाना चाहते हैं उन्हें मौका दिया जाए।

जिन्होंने स्थायी अतिक्रमण कर रखा है और अभी तक भी नहीं हटाया तो उन्हें नोटिस देकर विधिक कार्रवाई के साथ ही अतिक्रमण हटवाया जाए। डीएम ने बताया कि ठेला और खोमचे वालों को किसी भी दशा में परेशान न किया जाए। उनके लिए वेडिंग जोन विकसित किए जाएं।

यह भी पढ़ें : बिजली विभाग का बड़ा फैसला, साढ़े 6 लाख उपभोक्ताओं के घर में लगाएगा 4G स्मार्ट मीटर; बिल की समस्या से मिलेगी निजात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।