Move to Jagran APP

यूपी में फिर गरजा बुलडोजर, प्रशासन के आगे नेताओं तक की नहीं चली; लाउड स्पीकर में कहा- जारी रहेगा अभियान

उत्तर प्रदेश के हरदोई में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। मंगलवार को तीसरे दिन भी कई जगह प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के बीच कहासुनी हुई लेकिन पालिका का बुलडोजर नहीं रुका। डीएम चौराहा से शुरू हुआ अभियान नुमाइश चौराहा महात्मा गांधी मार्ग और पुलिस चौकी के आगे तक चला। प्रशासन ने दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है।

By upendra kumar agnihotri Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 03 Sep 2024 06:04 PM (IST)
Hero Image
सिटी पावर हाउस के पास नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटाता बुलडोजर। जागरण
जागरण संवाददाता, हरदोई। अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कई जगह प्रशासन और स्थानीय दुकानदारों के बीच कहासुनी है, लेकिन पालिका का बुलडोजर नहीं रुका। इस दौरान नाले और सड़क के बीच अतिक्रमण को हटाया गया, हालांकि व्यापारी नेताओं की प्रशासन के आगे एक न चली।

डीएम चौराहा से अतिक्रमण की शुरुआत हुई। साढ़े 12 बजे के करीब सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी पुलिस व पीएसी बल के साथ नुमाइश चौराहा की तरफ आगे बढ़े। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पालिका कर्मियों ने असेंबली स्कूल के पड़ोस में स्थाई रूप से किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने नुमाइश चौराहा पर दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण न किए जाने की चेतावनी दी। महात्मा गांधी मार्ग पर बाल विहार स्कूल के सामने अतिक्रमण हटाने को लेकर पालिका प्रशासन व दुकानदारों के बीच कहासुनी हुई।

हालांकि प्रशासन के समझाने पर दुकानदार शांत हो गए। यहां पर भी स्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। पुलिस चौकी के आगे कई दुकानों के बाहर नाले पर स्थाई अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नाले से सड़क के बीच अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा। इससे अच्छा है दुकानदार व स्थानीय लोग स्वयं अपना स्वयं अतिक्रमण हटा लें। अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी रहेगा।

लाउड स्पीकर से कराया जा रहा प्रचार प्रसार

जिला प्रशासन के निर्देश पर पालिका प्रशासन की ओर से ई-रिक्शा पर लाउड स्पीकर लगवाकर अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। वहीं कुछ लोग अभी भी अतिक्रमण नहीं हटा रहे हैं, जिन पर कार्रवाई होना तय है।

सोल्जर बोर्ड चौराहा से गांधी तिराहा तक आज चलेगा अभियान

नगर पालिका परिषद हरदोई के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि अतिक्रमण अभियान लगातार जारी है। बुधवार को सोल्जर बोर्ड चौराहा से जिला अस्पताल होते हुए गांधी तिराहा (पुलिस लाइन के सामने) तक अभियान चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

लापरवाही देख हरदोई DM का चढ़ा पारा, कानूनगो निलंबित; SDM को हटाकर IAS दीक्षा जोशी को सौंपी नई जिम्मेदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।