Move to Jagran APP

UP News: डीएम ने अचानक सरकारी कार्यालयों का किया निरीक्षण, गंदगी देख लगाई फटकार; सफाई के निर्देश

कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के अंदर व बाहर गंदगी का अंबार दिखने पर उन्होंने नाराजगी जताई व सफाई कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सबसे पहले पुलिस भर्ती के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को देखा और रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे तथा उचित स्थान पर स्क्रीन लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

By ashish trivedi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 20 Aug 2024 03:47 PM (IST)
Hero Image
कार्यालयों के बाहर व अंदर गंदगी देख भड़के डीएम, सफाई के निर्देश
जागरण संवाददाता, हरदोई। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का डीएम ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। कार्यालयों के अंदर व बाहर गंदगी का अंबार दिखने पर उन्होंने नाराजगी जताई व सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पाई गईं अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए विभागाध्यक्षों को डीएम ने 10 दिन का समय दिया है।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सबसे पहले पुलिस भर्ती के लिए बनाए जा रहे स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं को देखा और रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे तथा उचित स्थान पर स्क्रीन लगवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

गंदगी देख जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निकाय के बाहर गंदगी देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह को तत्काल सफाई करवाने के निर्देश दिए। न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के बाहर बरामदे के किनारे कूड़ा देखकर उन्होंने तत्काल इसे हटवाने के निर्देश दिए। भूलेख कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने संबंधित को निर्देश दिए कि कार्यालय के अंदर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए व दस्तावेजों को अलमारियों में व्यवस्थित ढंग से रखा जाए।

उन्होंने सभी को 10 दिन के अंदर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। भूलेख व प्रोबेशन कार्यालय के बाहर सफाई होने के उपरांत कूड़ा न हटने पर उन्होंने संबंधित को फटकार लगाते हुए सफाई के उपरांत कूड़ा उठान तत्काल सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिये। इसके उपरांत उन्होंने राजस्व अभिलेखागार का निरीक्षण किया किया तथा निर्देश दिए कि हाल में आवश्यक मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग की जांच के आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए व हाल में अग्निशमक की व्यवस्था की कराने के साथ दीमकरोधी दवा का छिड़काव कराएं।

अभिलेखागार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने नकल के लिए प्राप्त आवेदनों के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि नकल के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए तथा कक्ष में रखी आलमारी को व्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिए एवं नाजिर को लटकते तारों को व्यवस्थित निर्देश दिए, भूमि अध्याप्ति कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने कार्यालय में सफाई व्यवस्था बेहतर करने व दस्तावेजों को व्यवस्थित ढंग से रखे के निर्देश देने के साथ ही कम उपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए कार्यालय का उपस्थिति रजिस्टर कब्जे में ले लिया व अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन बाधित करने के निर्देश दिए।

परिसर में लगे वाटर कूलर को रखने के लिए प्लेटफार्म व छतरी बनवाने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए। नाजिर कार्यालय के बाहर पड़े फर्नीचर की आवश्यकतानुसार मरम्मत या नीलामी कराने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त मेजें आवश्यकता को देखते हुए अन्य कार्यालयों को दी जाएं। नाजिर कार्यालय को व्यवस्थित करने व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश उन्होंने नाजिर को दिए। संयुक्त कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

संग्रह कार्यालय के निरीक्षण में उन्होंने खिड़की की टूटी हुई जाली को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। संयुक्त कार्यालय के बरामदे के बाहर पान-पुड़िया से गंदगी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई तथा गार्ड को सख्त हिदायत जताई। अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी पहुंचे रायबरेली, SP पर लगाया अर्जुन हत्याकांड के मास्टरमाइंड को बचाने का आरोप

इसे भी पढ़ें: सीएम से सम्मान मिलने के बाद सपा नेता भी पहुंचे ओलंपियन के द्वार, पार्टी का पट्टा पहनाने को लेकर सियासी घमासान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।