Move to Jagran APP

CM डैशबोर्ड की समीक्षा में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, चकबंदी और ग्राम्य विकास पीछे, DM ने अधिकारियों को लगाई फटकार

CM Dashboard जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद मिलने वाले असंतोषजनक फीडबैक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य चकबंदी ग्राम्य विकास पंचायतीराज विभाग में असंतोषजनक फीडबैक की बड़ी संख्या को लेकर नाराजगी जताई। कहा विभागीय योजनाओं से संबंधित सूचनाओं को ससमय पोर्टल पर फीड किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandey Updated: Sat, 17 Feb 2024 07:10 PM (IST)
Hero Image
डीएम ने समीक्षा बैठक में पिछड़े विभागों के अधिकारियों को लगाई फटकार
जागरण संवाददाता, हरदोई। CM Dashboard: जनसुनवाई पर दर्ज शिकायतों के असंतुष्ट फीडबैक ने बिजली, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, चकबंदी, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग को सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में पीछे कर दिया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समीक्षा बैठक में पिछड़ने वाले विभागाध्यक्षों से नाराजगी जताते हुए शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के बाद मिलने वाले असंतोषजनक फीडबैक पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली, बेसिक शिक्षा, स्वास्थ्य, चकबंदी, ग्राम्य विकास, पंचायतीराज विभाग में असंतोषजनक फीडबैक की बड़ी संख्या को लेकर नाराजगी जताई।

कहा विभागीय योजनाओं से संबंधित सूचनाओं को ससमय पोर्टल पर फीड किया जाए। बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं में खराब प्रगति पर नाराजगी जताते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में दुग्ध विकास विभाग के अधिकारी की अनुपस्थिति पर नाराज

समीक्षा बैठक में दुग्ध विकास विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। विद्युत आपूर्ति की मिल रही शिकायतों पर भी नाराजगी जताते हुए शासन को प्रगति रिपोर्ट भेजे जाने के निर्देश दिए। मत्स्य उत्पादन की खराब श्रेणी पर सहायक निदेशक मत्स्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक, स्टूडेंट्स में बढ़ा एग्जाम फोबिया; इन उपायों से दूर करें एग्जाम स्ट्रेस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।