अब यूपी में नो-वेंडिंग जोन से हटेगा अतिक्रमण, मिल गई Warning; दुकानें उजड़ने के साथ सामान हो सकता है जब्त
यूपी के हरदोई जिले में जिला व पालिका प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नो-वेंडिंग जोन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी हो रही है। जिले में वेंडिंग जोन व नो-वेंडिंग जोन पहले से चिह्नित हैं। वेंडिंग जोन पर पटरी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगा सकते हैं जबकि नो-वेंडिंग जोन में कोई भी पटरी दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा सकेंगे।
जागरण संवाददाता, हरदोई। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर जिला व पालिका प्रशासन की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। नो-वेंडिंग जोन में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। फुटपाथ पर रखा सामान जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।
नगर पालिका परिषद हरदोई की ओर से गुरुवार को नुमाइश चौराहा से सोल्जर बोर्ड चौराहा पर अतिक्रमण हटाते हुए पटरी दुकानदारों को हिदायत दी गई थी, कि वह अपना सामान जितनी जल्दी हो सके हटा लें। अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इसे लेकर पटरी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें हटानी शुरू कर दी है।
नगर पालिका परिषद हरदोई के अतिक्रमण प्रभारी डा. पुष्पराज गौतम ने बताया कि वेंडिंग जोन व नो-वेंडिंग जोन पहले से चिह्नित हैं। वेंडिंग जोन पर पटरी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें लगा सकते हैं, जबकि नो-वेंडिंग जोन में कोई भी पटरी दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगा सकेंगे।
बताया कि जिन पटरी दुकानदारों द्वारा नो-वेंडिंग जोन और नाले पर दुकानें लगाई गई है। वह अपनी दुकानें जल्द से जल्द हटा लें, अन्यथा दुकानों का सामान जब्त करने के साथ जुर्माना लगाया जाएगा।
आज यहां चलेगा अतिक्रमण अभियान
नगर पालिका परिषद हरदोई व जिला प्रशासन की टीम द्वारा शनिवार को नुमाइश चौराहा से बावन चुंगी होते हुए बावन रोड तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों द्वारा नाले के ऊपर व फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है, वह अपना अतिक्रमण हटा लें। अन्यथा पालिका की तरफ से उनके विरुद्ध जुर्माना लगाया जाएगा।प्रस्तावित वेंडिंग जोन
- सीतापुर रोड महोलिया में ओवरब्रिज के पास से काली मंदिर तक।
- नघेटा रोड पर आरआर इंटर कालेज पास के निर्मला नर्सिंग होम के पास तक।
- सरकुलर रोड पर श्रीरामजानकी मंदिर के पास से नानवानी कोल्ड स्टोर के पास तक।
- सरकुलर रोड पर आइटीआइ के पास से वैभव लान के पास तक।
- सांडी रोड पर पावर हाउस के पास से सांडी चुंगी तक।
- कैनाल रोड पर ग्रामीण बैंक के पास से काेयलबाग कालोनी के पास तक।
- बावन रोड पर नाला पुलिया के पास तक।
- शाहजहांपुर रोड पर सिटी पावर हाउस के पास से डीएम चौराहा तक।
- मुहल्ला बैटगंज से माया चाय वाले की दुकान के पास से हिंदी पाठशाला स्कूल तक।
- सिनेमा चौराहा पर साईंदास कपड़ा की दुकान के पास से वंशीनगर चौराहा के पास तक।
प्रस्तावित नो-वेंडिंग जोन
- जिलाधिकारी कार्यालय व निवास के आस-पास।
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय व आवास के आस-पास।
- कचहरी रोड सोल्जर बोर्ड चौराहा से डाक बंगला होते हुए स्वर्ण जयंती चौराहा तक।
- जिला जज के आवास के आस-पास
- तहसील मुख्यालय के आस-पास
- सिनेमा रोड पर बड़ा चौराहा से वंशीनगर चौराहा तक।
- रेलवे स्टेशन से पुलिस चौकी चौराहा के पास तक।
- नगर क्षेत्र के समस्त चौराहा मध्य विंदु से 50 मीटर प्रत्येक मार्ग पर।
ये भी पढ़ें -
राना की हनक मिट्टी में मिलाने के बाद दूसरे पक्ष के रिसॉर्ट भी पहुंचा Bulldozer, बरेली में हो रहा ताबड़तोड़ एक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।