नगर पालिका के सीमा विस्तार को लगा झटका, उम्मीदों पर फिरा पानी
-प्रदेश के 56 जिलों के 151 निकायों के विस्तार में हरदोई शामिल नहीं -हरदोई शाहाबाद पाली का होना था विस्तार हरपालपुर को मिलना था नगर पंचायत का दर्जा
By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Apr 2022 11:25 PM (IST)
हरदोई: उम्मीद तो बहुत थी, पर फिलहाल पूरी नहीं हो सकी। 56 जिलों के 151 निकायों के सीमा विस्तार में हरदोई न शामिल होने से शहरवासियों के साथ ही शाहाबाद, पाली और हरपालपुर के लोगों को मायूसी हाथ लगी है। तकनीकी खामी के चलते जिले के निकायों को सीमा विस्तार में शामिल नहीं किया जा सका है। हालांकि अभी जून तक का मौका बताया गया है।
शहर से सटी ग्राम पंचायतों में हरदोई देहात, बेहटा चांद, अनंग बेहटा, धियर महोलिया, महोलिया शिवपार एवं नानकगंज ग्रंट राजस्व गांव और मजरों को हरदोई नगर पालिका में शामिल किया जाना था। विस्तार के प्रस्ताव की फाइल तैयार कर काफी पहले शासन को भेजी जा चुकी है। वहीं शाहाबाद नगर पालिका के सीमा विस्तार में ग्राम पंचायत शाहाबाद देहात, मंगलीपुर, लालपुर, दौलतियापुर, भूड़ा, जटपुरा, उधरनपुर, ककरघटा, नगला गणेश, नगला कल्लू, सिकंदरपुर, गढ़ी चांद, नगला लोथू, मिश्रीपुर, मनकापुर और बमिआरी के आंशिक भाग को शामिल किया गया था। तो पाली नगर पंचायत के विस्तार में ख्वाजगीपुर, अहमदपुर, राजारामपुर, पाली बाहर, सरायसैफ पंचशाला, भगवंतपुर, सांड़ीखेड़ा, पाली पंचशाला एवं गुटकामऊ को शामिल किया गया था। इसी तरह हरपालपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए हरपालपुर और सतौथा ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था। शासन की मांग पर जिले से प्रस्ताव भी भेजे गए थे, लेकिन जिला वासियों को मायूसी हाथ लगी है। शासन स्तर से बुधवार को परिसीमन के जारी किए गए आदेश में हरदोई जिला शामिल नहीं है। क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि -हरदोई नगर पालिका सीमा विस्तार के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हूं। प्रमुख सचिव से वार्ता की है, तो उन्होंने कुछ तकनीकी खामियां बताईं और पालिका का सीमा विस्तार का आश्वासन दिया है और नई जनगणना में आबादी का आकलन कर सीमा विस्तार होगा।---नितिन अग्रवाल, सदर विधायक व आबकारी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) --शाहाबाद नगर पालिका के सीमा विस्तार का पूरा प्रयास कर रही हूं और कस्बे से सटे गांवों को नगर पालिका सीमा में शामिल कराया जाना है। जो प्रस्ताव तैयार किया गया था, उसमें क्या खामी रहीं इसकी जानकारी लेकर जरूरत पड़ने पर मुख्यमंत्री से भी मिलूंगी। --रजनी तिवारी, विधायक शाहाबाद व राज्यमत्री उच्च शिक्षा --पाली नगर पंचायत के सीमा विस्तार और हरपालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। हरपालपुर के लिए तो अधिसूचना भी जारी हो चुकी थी। अब क्या खामी रही इसकी जानकारी लेकर उसे दूर कराने का प्रयास करूंगा।---माधवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक सवायजपुर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।