Move to Jagran APP

UP News: समय से गन्ना भुगतान से खुशहाल हुए उत्तर प्रदेश के किसान, सरकार को लेकर कही ये बात

UP News उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान खुशहाल है। पर्चियां भी समय से प्राप्त हो रही है जिससे उनका गन्ना समय से मिल तक पहुंच रहा है। प्रदेश सरकार की तरफ से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है जिससे गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 370 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। गन्ना मूल्य बढ़ने से किसानों को काफी फायदा हुआ है।

By upendra kumar agnihotri Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 29 Mar 2024 04:38 PM (IST)
Hero Image
समय से गन्ना भुगतान से खुशहाल हुए उत्तर प्रदेश के किसान

जागरण संवाददाता, हरदोई। उत्तर प्रदेश में गन्ना किसान खुशहाल है। पर्चियां भी समय से प्राप्त हो रही है, जिससे उनका गन्ना समय से मिल तक पहुंच रहा है। इसके अलावा गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर बकाया भुगतान किया जा रहा है। जनपद में 82 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती हो रही है।

जनपद में रुपापुर, हरियावां, लोनी शुगर मिल के अलावा बघौली शुगर मिल संचालित हैं। मिलों द्वारा एक लाख 77 हजार 481 किसानों से 362 लाख क्विंटल गन्ना क्रय कर पेराई की गई है। इन किसानों को 1181.70 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किया जा चुका है।

क्या बोले किसान

किसान राकेश पाल ने बताया कि शुरुआत में भले ही पर्चियां देरी से आई हो, लेकिन अब समय से पर्चियां मिल रही है और भुगतान भी समय से मिल रहा है। किसान डा. रामलखन सिंह ने बताया कि समय से भुगतान मिलने के चलते किसानों के लिए गन्ने की खेती फायदेमंद साबित हो रही है। गन्ने की खेती में मुनाफा अच्छा होता है।

सरकार ने 20 रुपये क्विंटल गन्ना मूल्य बढ़ाया

प्रदेश सरकार की तरफ से गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जिससे गन्ना मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 370 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। गन्ना मूल्य बढ़ने से किसानों को काफी फायदा हुआ है।

यह है शुगर मिल वार भुगतान की स्थिति

शुगर मिल भुगतान की स्थिति
रूपापुर शुगर मिल 254.82 लाख
हरियावां शुगर मिल 609.76 लाख
लोनी शुगर मिल 316.32 लाख
बघौली शुगर मिल 80 लाख

अधिकारी ने कही ये बात

सरकार गन्ना किसानों के लिए सहूलियत दे रही है। रोस्टर के अनुसार गन्ना किसानों को पर्चियां दी जा रही है और उनका गन्ना क्रय किया जा रहा है। गन्ना किसानों को समय से बकाया भुगतान 14 दिन के अंदर किया जा रहा है।- निधि गुप्ता, जिला गन्ना, अधिकारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।